IIFA 2025 के मंच पर Kareena को गले लगाने पर Shahid का रिएक्शन आया सामने,बोले - हम लोग इधर
अब शाहिद कपूर ने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने इसके बारे में बात करते हुए कहा की - “हमारे लिए ये कुछ नया नहीं है। आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं। लेकिन ये हमारे लिए नॉर्मल है, अगर लोगों को अच्छा लगा तो अच्छी बात है।”

ब़ॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर खान सालों बाद एक दूसरे से क्या मिले। सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया है। शाहिद और करीना की कई फ़ोटोज़ और वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें वो एक दूसरे के साथ बात करते दिख रहे हैं। जब भी मेट तो आपको याद ही होगी ।इस फिल्म में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की जोड़ी ने कमाल कर दिया था।साल 2007 में आई इस फिल्म से पहले करीना और शाहिद ने 4-5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था । हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे ।
करीना - शाहिद ने एक दूसरे को लगाया गले !
अब करीना और शाहिद कपूर सालों बाद एक दूसरे से मिले हैं। दरअसल हाल ही में जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के इवेंट में शाहिद और करीना की bonding देखते ही बन रही थी । करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। दोनों जिस तरह से एक दूसरे से बात कर रहे थे । ऐसा नजारा फैंस को सालों बाद ही देखने को मिला है। यही वजह है की सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।जब भी मेट के गीत और आदित्य को 2025 मे देखकर फैंस काफी exicted हो गए हैं।
करीना से मुलाक़ात पर क्या बोले शाहिद !
अब शाहिद कपूर ने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने इसके बारे में बात करते हुए कहा की - “हमारे लिए ये कुछ नया नहीं है। आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं। लेकिन ये हमारे लिए नॉर्मल है, अगर लोगों को अच्छा लगा तो अच्छी बात है।”
जयपुर, राजस्थान: अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर खान आईफा अवार्ड्स में एक दूसरे से गले मिले। pic.twitter.com/6FsAaMySwM
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 8, 2025
पहले एक दूसरे को इग्नोर कर चुके हैं शाहिद - करीना !
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहिद और करीना कपूर खान पब्लिक में एक दूसरे मिले हो। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अव़ॉर्ड्स 2024 में करीना शाहिदके पास से गुजरी थी। और वहीं पर फिल्म प्रोड्यूसर कृष्णा डीके और राज निदिमोरू भी थे। करीना उनसे मिली थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने और शाहिद ने एक दूसरे को इग्नोर कर दिया था ।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था । जिसके बाद फैंस ने कहा था की दोनों के लिए ये पल अजीब हो गया था ।
बता दें कि करीना और शाहिद ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। जब वी मेट के अलावा दोनों ने फिदा, चुप चुप के, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेगे जैसी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा जब वी मेट में पसंद किया गया था ।
जब भी मेट के बाद हुआ ब्रेकअप !
बात करें शाहिद और करीना की तो दोनों साल 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लास्ट Schedule के दौरान, करीना और शाहिद अलग हो गए थे। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में रोमांटिक-कॉमेडी शैली की दिशा बदल दी और इम्तियाज़ अली को एक जाना-माना नाम बना दिया।फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई, भटिंडा और शिमला में की गई। फिल्म की कहानी आदित्य कश्यप (शाहिद कपूर) पर आधारित है, जिसका दिल टूट चुका है। वह एक ट्रेन में चढ़ता है, जहां उसकी मुलाकात एक चुलबुली पंजाबी लड़की गीत ढिल्लन (करीना कपूर) से होती है। उनकी ट्रेन छूट जाती है और फिर शुरू होती है कहानी। दोनों में दोस्ती होती है, जो प्यार में बदल जाती है।इस फिल्म में इम्तियाज, संगीतकार प्रीतम और गीतकार इरशाद कामिल ने साथ काम किया।
फिल्म के बाद करीना ने सैफ अली खान को 5 साल तक डेट किया, जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। शाहिद ने भी साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम मीशा है और एक बेटा जिसका नाम जैन है। मीशा का जन्म 2016 में हुआ और जैन का जन्म 2018 में हुआ। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं, बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जेह है।