Ambani की शादी में Shahrukh ने किया ऐसा काम, लोग कर रहे जमकर तारीफ़
साथ ही उन्होंने आदित्य ठाकरे और क्सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया। इसके बाद शाहरुख अमिताभ बच्चन के पास गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं बगल में खड़ी जया बच्चन के पास गए और उनका भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शाहरूख का ये अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, लोग शाहरूख के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं।जिस तरह से शाहरूख लोगों को सम्मान देते हैं,उसकी कई बार चर्चा हो चुकी है,लेकिन अंबानी की शादी में पूरी दुनिया इस बात की गवहा बन गई की इतनी बड़ी शकसियत होने के बाद भी बॉलीवुड के किंग यानि शाहरूख कितने सिंपल हैं, जो सभी को सम्मान देना जानते हैं, अब सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है, एक यूजर ने एक्टर की तारीफ करते हुए लिखा - Isi liye to kehte hain Har Koi SRK nhi Ban Sakta.
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - omg , इसीलिए उन्हें उनके values के कारण किंग कहा जाता है, शाहरूख मैंने आपकी पोस्ट पर टिप्पणी की थी कि आप किंग नहीं हैं, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि आप अपने values के कारण दिल और आत्मा से एक वास्तविक किंग हैं। अब और ज्यादा सम्मान।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - भाई इतना बड़ा एक्टर है ये, इतना रूतबा, कौन नहीं जनता इसको, पर जहां सब इगो में रहकर मैं क्यों जाऊं करते हैं, वहां ये सबके पास जाकर ख़ुद से मिल रहा है, अपने से बड़ों से लेकर छोटे से भी,एक clip मैं महेश बाबू से भी मिल रहा था, यार ये इंसान से हर दिन कुछ ना कुछ सीख सकते हैं इससे।वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वो वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं ।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - यही कारण है कि वह हमारे दिलों के राजा हैं। जब विनम्र और विनम्र व्यवहार की बात आती है तो वह सर्वोच्च पुरुष प्रतिमान हैं,वह केवल प्यार फैलाते हैं। इस विनम्रता और जमीनी व्यवहार के साथ इतनी लोकप्रियता बनाए रखना उन्हें एक शुद्ध सज्जन व्यक्ति बनाता है। .लव यू शाह
तो देखा आपने लोग किस कदर शाहरूख के संस्कारों की तारीफ़ कर रहे हैं, बता दें कि शाहरूख ने इस भव्य शादी में अपनी पत्नी गौरी ख़ान के साथ शिरकत की थी।बात करें शाहरूख खान के work front की तो पिछला साल शाहरूख खान के लिए काफी जबरदस्त रहा था, पिछले साल की शुरूआत में शाहरूख की फिल्म पठान रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की थी।शाहरूख के साथ इस एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अबराम अहम रोल में नजर आए थे, इस फिल्म के बाद शाहरूख खान जवान नाम की फिल्म लेकर आए थे, इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धांस कमाई की थी।ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई थी, इस फिल्म के बाद शाहरूख साल के लास्ट में डंकी नाम की फिल्म लेकर आए थे, राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी।वहीं जल्द ही शाहरूख किंग नाम की फिल्म में दिखाई देंगे।जो साल 2026 में रिलीज होगी।