Advertisement

हिंदू धर्म पर बनी सबसे महंगी फ़िल्म Kalki के आगे Shahrukh Khan ने टेके घुटने!

हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान को धूट चटा दी है। कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए शाहरूख की जवान को मात दे डाली है। दरअसल कल्कि ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
हिंदू धर्म पर बनी सबसे महंगी फ़िल्म Kalki के आगे Shahrukh Khan ने टेके घुटने!
हिंदू धर्म पर बनी सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म अभी भी मज़बूती से थियेटर्स में टिकी हुई है। फ़िल्म की कहानी से लेकर इसके Vfx की जमकर तारीफ़ हो रही है। ये फ़िल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ साथ विदेशों में भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की ये फ़िल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान को धूट चटा दी है।  कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए शाहरूख की जवान को मात दे डाली है। 

दरअसल कल्कि ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कारोबार कर लिया है।  जहां फ़िल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर gross 640.30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  वहीं overseas में इस फ़िल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ कल्कि का collection 1100 करोड़ हो गया है।  प्रभास,दीपिका और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी इस फ़िल्म ने अब शाहरूख खान की जवान को करारी मात दी है। 

बता दें कि पिछले साल रिलीज़ हुई शाहरुख़ की फ़िल्म जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ की कमाई की थी।वहीं हिंदू धर्म पर बनी सबसे बड़ी फ़िल्म कल्कि ने शाहरुख़ के घमंड को तोड़कर रख दिया था। पिछले साल सबसे ज़्यादा कमाई करने रिकॉर्ड फ़िल्म जवान ने अपने नाम किया था। लेकिन प्रभास और दीपिका की फ़िल्म कल्कि ने बड़ा कारनामा करते हुए शाहरुख़ को हरा दिया था। दरअसल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म कल्कि की कमाई की आंकड़ा 640.30 करोड़ हो गया है। इसी के साथ फ़िल्म कल्कि, जवान को पीछे छोड़कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है।वैसे  आपको बता दें कि कल्कि ने शाहरूख की फ़िल्म जवान ही नहीं पठान को भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है।


बात करें फ़िल्म  कल्कि की तो इस फ़िल्म को  600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है। फ़िल्म में प्रभास ने bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , विजय देवरकोंडा  और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने कुछ दिनों के अंदर ही दूनिया भर में 1000 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को हैरान  । इस साल फ़िल्में कुछ ख़ास कमाई नहीं कर रही हैं। लेकिन कल्कि ने महीनों के सूखे को ख़त्म कर दिया है। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है।
Advertisement
Advertisement