Dhoom 4 में भिड़ेंगे Shahrukh - Akshay, इन दो हॉट एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क़
धूम 4 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। धूम फ्रेंचाइजी की अभी तक रिलीज़ हुई सभी फ़िल्में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुईं हैं।धूम फ्रेंचाइजी की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था। यही वजह है की पब्लिक इसके चौथे पार्ट का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।अब धूम फ्रेंचाइजी के लवर्स के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है।धूम 4 का इंतज़ार कर रहे फैंस को बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बड़ा सरप्राइज़ देने वाले हैं। फ़िल्म के पिछले तीनों पार्ट्स में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जोड़ी नज़र आई थी। जिन्हें काफ़ी पसंद किया गया था। लेकिन अब इन दोनों की छुट्टी हो गई है।दरअसल धूम 4 में शाहरूख खान और अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है।
मीडिया रिपोट्स की माने तो धूम 4 के लिए मेकर्स ने शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार को कास्ट किया है। बताया जा रहा है की धूम 4 में शाहरुख़ खान मेन विलेन के रोल में नज़र आएँगे। शाहरुख़ से पहले ये रोल जॉन अब्रहाम, रितिक रोशन और आमिर खान निभा चुके हैं।अब धूम 4 के लिए शाहरुख़ खान को कास्ट करने की ख़बरें सामने आई हैं। वहीं फ़िल्म में शाहरुख़ की परेशानी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अक्षय कुमार को भी कास्ट किया है जो की पुलिस वाले किरदार में नज़र आएंगे। अक्षय ने अभिषेक बच्चन को इस फ़िल्म से रिप्लेस कर दिया है।फ़िल्म में अक्षय के जोड़ीदार का किरदार राज कुमार राव निभाएँगे।धूम 4 से राज कुमार राव ने उदय चोपड़ा को रिप्लेस कर दिया है।बताया जा रहा है की उदय की जगह राज कुमार राव कॉमिक किरदार में नज़र आएँगे।
बता दें कि धूम 4 में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नज़र आने वाली हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी,जो की फिल्म में लेडी कॉप के रोल में दिखाई देंगी।वहीं फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोज़िट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को फ़ाइनल किया है। जो की शाहरुख़ की लव इंटरेस्ट के रोल प्ले करेंगी।सुनने में आ रहा है की फ़िल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी है।वहीं धूम 4 का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करेंगे,जिन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बनाई हैं।
बता दें कि धूम फ़्रेंचाइज़ी की पहली फ़िल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक अहम रोल में नज़र आए थे।11 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 72 करोड़ की कमाई की थी।वहीं फ़िल्म का दूसरा पार्ट धूम 2, साल 2006 में रिलीज़ हुआ था। फ़िल्म में रितिक, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बासू और अभिषेक बच्चन अहम रोल में नज़र आए थे, 42 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 151 करोड़ की कमाई की थी।वहीं साल 2013 में धूम 3 रिलीज़ हुई थी, 100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई थी।
खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की धूम 4 में शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, नयनतारा, कैटरीना कैफ़ और राज कुमार राव को लेकर फ़िल्म के मेकर्स कब तक ऑफिशियली ऐलान करते हैं। वैसे फ़िल्म की स्टारकास्ट देखकर तो ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो सकती है।वैसे आप धूम 4 को देखने के लिए कितने exicted हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ