Advertisement

Shaktimaan: Mukesh Khanna ने Ranveer को किया Reject, बोले - मेरे सामने 3 घंटे बैठा रहा !

शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की रणवीर इस रोल के लिए नहीं चुने गए हैं। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने ये भी खुलासा किया है की रणवीर सिंह उनके पास ख़ुद चलकर आए थे शक्तिमान के रोल के लिए, लेकिन मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को रिजेक्ट कर दिया है।
Shaktimaan: Mukesh Khanna ने Ranveer को किया Reject, बोले - मेरे सामने 3 घंटे बैठा रहा !
बॉलीवुड में काफी दिनों से रणवीर सिंह को शक्तिमान फिल्म में कास्ट करने की खबरें आ रही हैं। 90’s के दौर में टीवी पर शक्तिमान का राज हुआ करता था, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को मुकेश खन्ना का ये शो काफी पसंद आता था।इस शो में टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके मुकेश खन्ना लीड रोल निभा चुके हैं। वो शक्तिमान और गंगाधर के किरदार में घर घर में फेमस हो गए हैं। अब शक्तिमान बड़े पर्दे पर आने वाला है।जिसे लेकर बड़े ही जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है।काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है की रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे। उन्हे फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका है। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है की मई 2025 में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है

शक्तिमान से बाहर हुए रणवीर सिंह !

वहीं अब शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की रणवीर इस रोल के लिए नहीं चुने गए हैं। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने ये भी खुलासा किया है की रणवीर सिंह उनके पास ख़ुद चलकर आए थे शक्तिमान के रोल के लिए, लेकिन मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को रिजेक्ट कर दिया है।एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को लेकर कहा की - अब लोगों को पता है कि रणवीर मेरे पास आए थे, शक्तिमान के रोल के लिए मुझे मनाने। मैं ये छिपा नहीं सकता, क्योंकि बाद में लोग कहेंगे कि मैंने रणवीर की तारीफ की और उन्हें एक शानदार अभिनेता कहा। इसके बाद रणवीर के शक्तिमान का किरदार निभाने की पुष्टि होने की खबरें आने लगीं लेकिन मैं इस पर सहमत नहीं कर सकता।मेरा सोनी के साथ भी विवाद है और मैंने एक वीडियो डालकर स्पष्ट किया था कि मैंने रणवीर को भूमिका निभाने के लिए मंजूरी नहीं दी है और इसका कारण ये है कि…रणवीर मेरे सामने 3 घंटे तक बैठे रहे लेकिन आखिरकार मुझे उन्हें बताना पड़ा कि उसके चेहरे पर जो दिखना चाहिए वो था ही नहीं। वो चंचल दिखता है, ऐसे व्यक्ति की तरह जो दूसरों को बहका सकता है।रणवीर एक टैलेंटेड एक्टर हैं और कला के लिए समर्पित हैं। लेकिन रणवीर शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए सही पसंद नहीं हैं। इस इंडस्ट्री में, निर्माता ही एक्टर को चुनता है, न कि एक्टर निर्माता को।

रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर भड़के मुकेश खन्ना !

वहीं इस दौरान जब मुकेश खन्ना से रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा की - वो फोटोशूट उनके प्रति मेरी नफरत की शुरुआत थी। हालांकि, रणवीर ने मुझे बताया कि उसने वास्तव में ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अंडरवियर पहन रखा था और उन्होंने अपनी प्रमोशनल टीम को भी निकाल दिया था। मैंने उन पर विश्वास किया, लेकिन बाद में, जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे मीडिया को दिया गया उनका बयान याद आया, जहां उन्होंने कहा था कि वो इसमें कंफर्टेबल हैं। मुझे एक बयान याद है, आप कंफर्टेबल हो सकते हैं, लेकिन हम नहीं।

मुकेश खन्ना ने रणवीर को किया रिजेक्ट !

बता दें कि पिछले साल रणवीर सिंह ने एक Mazagine के लिए nude photoshoot कराया था। जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।रणवीर के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी।रणवीर का nude photoshoot करना मुकेश खन्ना को भी पसंद नहीं आया था।यही वजह है की उन्होंने कहा है की रणवीर शक्तिमान जैसे रोल के लिए सही नहीं है।बता दें कि काफी दिनों से ऐसा ही कहा जा रहा है की रणवीर ही शक्तिमान के रोल में नजर आएंगे और वो अगले साल इस फिल्म की शूटिंग भी करने वाले हैं।लेकिन अब मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में अब कहा जा रहा है की  एक्टर इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।

350 करोड़ के बजट में बनेगी शक्तिमान !
बता दें कि मुकेश खन्ना ने इस फिल्म produce करने वाले हैं, वहीं इस फिल्म को बेसिल joseph ने डायरेक्ट करेंगे।.बताया जा रहा है की इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा। जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है।उसके बाद से ही ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शक्ति मान के रोल के लिए किस एक्टर को फाइनल किया जाता है।
Advertisement
Advertisement