Advertisement

Shatrughan ने Trollers को लगाई लताड़,Sonakshi - Zaheer का किया बचाव

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की interfaith मैरीज को लेकर मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जब इनकी शादी की चर्चा शुरू हुई थी, तभी से सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल को ट्रोल किया जा रहा है, 23 जून को सोनाक्षी और ज़हीर की शादी हुई थी,एक्ट्रेस ने जब शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, तब एक्ट्रेस को अपना कमेंट section बंद करना पड़ा था
Shatrughan ने Trollers को लगाई लताड़,Sonakshi - Zaheer का किया बचाव

सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) और ज़हीर इक़बाल (Zaheer Iqbal) की interfaith मैरिज को लेकर मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जब इनकी शादी की चर्चा शुरू हुई थी, तभी से सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल को ट्रोल किया जा रहा है। 23 जून को सोनाक्षी और ज़हीर की शादी हुई थी,एक्ट्रेस ने जब शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। तब एक्ट्रेस को अपना कमेंट section बंद करना पड़ा था। नफरत भरी बातों से बचने के लिए सोनाक्षी ने कमेंट section को बंद कर दिया था।सोनाक्षी की शादी को लेकर हो रहा, विरोध बिहार तक पहुंच गया है। बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना इस शादी को लव जिहाद से जोड़ते हुए सोनाक्षी को बिहार में ना धूसने देने की धमकी थी।

सोनाक्षी - जहीर के बचाव में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा 

सोनाक्षी ( Sonakshi Sinha) और जहीर की शादी को लेकर जिस तरह से विवाद हो रहा है और एक्ट्रेस उनके पति जहीर को ट्रोल किया जा रहा है। अब उसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।शत्रुध्न सिन्हा ने एक लीडिंग website से बातचीत में शादी को लेकर मच रहे बवाल पर बात की है। शत्रुध्न सिन्हा ने कहा की - 'आनंद बख्शी साहब ने ऐसे प्रोफेशनल प्रोटेस्ट करने वालों के लिए बहुत अच्छी बात लिखी थी-कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कहने वाले अगर बेकार बिना कामकाज के हों तो कहना ही उनका काम बन जाता है। मेरी बेटी ने कोई भी गैरकानूनी या असंवैधानिक काम नहीं किया है। शादी दो लोगों के बीच का एक बेहद पर्सनल डिसीजन होता है। इस पर किसी को कमेंट करने या इंटरफेयर करने की इजाजत नहीं होती है। जो भी लोग शादी का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि जाइए लाइफ में कुछ अच्छा काम कीजिए।    

बता दें कि हाल ही में बिहार में हिंदू शिवभवानी सेना के सदस्य लव कुमार सिंह उर्फ रूद्र ने एक पोस्टर छपवाया था। जिसमें उन्होंने धमकी दी थी कि वो सोनाक्षी को बिहार में घुसने नहीं देंगे।पोस्टर में लिखा गया था, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा। पूरे देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश। शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें, नहीं तो अपने बेटों लव, कुश और अपने घर रामायणा का नाम तुरंत बदल लें। इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है।सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिवभवानी सेना बिहार में घूसने नहीं देगी.

बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर की शादी से पहले कई तरह के दावे किए जा रहे थे। ऐसा सुनने में आया था की शादी के बाद सोनाक्षी का धर्म परिवर्तन हो जाएगा। हालाँकि एक्ट्रेस के ससुर iqbal ratansi ने इन अफवाओं का ग़लत बताते हुए साफ़ कर दिया था की एक्ट्रेस अपना धर्म परिवर्तन नहीं करवाएँगी।एक लीडिंग website से बातचीत में iqbal Ratansi ने कहा था - ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही है। दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है।मैं मानवता पर यकीन करता हूं। हिंदू लोग भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं। लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है।' 'ये न तो हिंदू शादी होगी और न ही मुस्लिम। ये एक सिविल मैरिज होगी।'

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने ना हिंदू धर्म ना ही मुस्लीम धर्म से शादी की है। बल्कि उन्होंने रजिस्टर मैरिज की है। इस शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को ग्रेंड रिस्पेशन दिया था।जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।सलमान से लेकर रेखा , विद्या से लेकर रवीना टंडन समेत कई हस्तियां इस शादी में शिरकत करने पहुँची थी।

Advertisement
Advertisement