Shatrughan की बेटी Sonakshi मुस्लीम लड़के संग करने जा रही है शादी, भड़क उठे हिंदू
सोशल मीडिया पर लोगों का फूट रहा है,कोई कह रहा है की फिर से बॉलीवुड में एक और लव जिहाद होने वाला है, तो कोई सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) को बोल रहा है की कुछ तो शर्म कर लेती।एक यूज़र ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा - Ek Our love jihad ... Kuchh saalo baad yahi press conference karegi our sabse apni sympathy mangegi our apne liye nyay ki bhik mangegi.वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा- Isse koi Hindu ladka nahi mila .
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - सोनाक्षी सिन्हा की पूरी फैमिली रामायण के नामों से भरी पड़ी है
- पिता - शत्रुघन सिन्हा
- भाई – लव और कुश
- चाचा – राम, लक्ष्मण, भरत
- घर का नाम रामायण
- लेकिन खुद के लिए पति ढूंढा जहीर इकबाल
- अरे कुछ तो शर्म कर लेती
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ये सोनाक्षी ज़ी क्यूँ ट्रेंड कर रही हैं ,शादी को लेकर या कोई और ही वजह है ? वेसे सोनाक्षी ज़ी का जहीर इकबाल से शादी करना आप किस तरीके से देखते हैं समझदार लोग विचार रखे।
तो देखा आपने लोग किस कदर सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल कर रहे हैं, और बॉलीवुड पर लव जिहाद करने का आरोप लगा रहे हैं।बताया जा रहा है की सोनाक्षी और ज़हीर 23 जून को शिल्पा शेट्टी के फ़ेमस Restaurant बेस्टियन में शादी कर सकते हैं।मीडिया के गलियरों में ऐसा कहा जा रहा है की इस शादी में परिवार के लोग ही शामिल होंगे।बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालाँकि दोनों के कभी अपने रिलेशनशिप कुछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों को कई बार साथ में spot किया गया है।
कौन है ज़हीर इक़बाल ?
बता दें कि ज़हीर, इक़बाल रत्नासी के बेटे हैं, जो की जाने माने ज्वैलर और बिज़नेस मैन है। इक़बाल रत्नासी सलमान के करीबी दोस्त हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो दोनों बचपन के यार हैं।जहीर इक़बाल सलमान के भी काफ़ी करीब है। सोशल मीडिया पर ज़हीर के बचपन की फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है ।जिसमें वो सलमान के साथ नज़र आ रहे हैं।सलमान खान ने ही ज़हीर इक़बाल को बॉलीवुड में Launch करने में मदद की थी।36 साल के जहीर इकबाल ने 2019 में फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी के साथ डबल XL में नजर आए थे। 6 साल के करियर में जहीर ने इन दोनों ही फिल्में में काम किया है जो फ्लॉप रहीं।हालांकि सोनाक्षी के साथ अपनी रिलेशशिप को लेकर वो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की दोनों अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।