Advertisement

Shilpa Shetty - Raj Kundra के घर पर ED ने मारी रेड , पोर्नोंग्राफी से जुड़ा है मामला!

राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह ईडी ने रेड डाली है , इस ख़बर के समाने आने के बाद से ही एक बार फिर से बॉलीवुड में बवाल मच गया है। राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी के रेड मारने के पीछे पोर्नोंग्राफी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोट्स् में ऐसा दावा किया जा रहा है की ईडी के कुछ आधिकारियों ने सुबह 6 बजे से सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर भी जांच शुरू कर दी है। राज कुंद्रा एक बार फिर से अपने पूराने मामले की वजह से बुरे फँसते दिख रहे हैं।
Shilpa Shetty - Raj Kundra के घर पर ED ने मारी रेड , पोर्नोंग्राफी से जुड़ा है मामला!
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिज़नेस मैन राज कुंद्रा एक बार फिर से मुसीबत में फँस गए हैं। कुछ साल पहले ही राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्में बनाने और उन्हें अलग अलग ओटीटी platfrom पर रिलीज़ करने के केस में गिरफ्तार किया था । कुछ महीनों तक जेल की हवा खान के बाद राज कुंद्रा को ज़मानत मिल गई थी । राज कुंद्रा का ये मामला ठंडा पड़ा ही था की वो एक बार फिर से बुरे फँस गए हैं। 

शिल्पा शेट्टी - राज कुंद्रा के घर पड़ी ED की रेड !


दरअसल बात कुछ ऐसी है की राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह ईडी ने रेड डाली है , इस ख़बर के समाने आने के बाद से ही एक बार फिर से बॉलीवुड में बवाल मच गया है। राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी के रेड मारने के पीछे पोर्नोंग्राफी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोट्स् में ऐसा दावा किया जा रहा है की ईडी के कुछ आधिकारियों ने सुबह 6 बजे से  सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर भी जांच शुरू कर दी है। राज कुंद्रा एक बार फिर से अपने पूराने मामले की वजह से बुरे फँसते दिख रहे हैं। 


पोर्नोंग्राफी से जुड़ा है मामला !


बताया जा रहा है की ईडी की इस छापेमारी का connection  राज कुंदा और उनके partners द्वारा कथित पोर्नोग्राफी नेटवर्क और चैनलों से है, जो सोशल मीडिया और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अवैध रूप से अश्लील कंटेंट  फैलाने के आरोपों से जुड़ा हुआ है। ईडी के अधिकारियों ने राज कुंद्रा और उनके साथियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस अपराध के सभी पहलुओं की गहरी जांच की जा सके।बता दें कि राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ ईडी के इस एक्शन ने फिर से बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है । मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की इस मामले अब कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।वैसे फ़िलहाल ईडी की टीम जाँच में जुटी हुई है । 

पोर्नोंग्राफी मामले में जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा !


बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राज कुंद्रा इस मामले में फँसे हो, इससे पहले भी शिल्पा के पति राज कुंद्रा का नाम अश्लील कंटेंट जुड़े मामले में सामने आ चुका है । पिछली बार मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर उन्हें गिरफ्तार भी किया था ।हालाँकि राज कुंद्रा को बाद में ज़मानत मिल गई थी और वो बाहर आ गए थे । तब मीडिया के गलियारों में ऐसा भी दावा किया था की इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया था । लेकिन एक्ट्रेस का इस मामले में किसी तरह का कोई involvement ना पाए जाने पर उन्हें आरोपी नहीं ठहराया गया था । पति का नाम पोर्नोंग्राफी  मामले आने और उनकी गिरफ़्तारी होने की वजह से तब एक्ट्रस बुरी तरह से टूट गई थी । 


सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं थी शिल्पा शेट्टी  ! 


शिल्पा शेट्टी को उस दौरान सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल किया गया था, मीडिया के गलियारों में इस तरह का दावा भी किया गया था की एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा से काफ़ी नाराज़ तक हो गई थी। एक्ट्रेस को उस दौरान काफ़ी बुली भी किया था । इतना ही नहीं उस दौरान एक्ट्रेस के डास रियलिटी शो भी होस्ट कर रही थी, लेकिन पति की controversy से वो इस कदर परेशान हो गई थी की उन्होंने अपने शो की शूटिंग पर जाना भी बंद कर दिया था । लेकिन वो कहते हैं ना शो must go on ,शिल्पा की ना मौजदूगी में किसी और एक्ट्रेस ने उनकी जगह शो को जज किया था । इस दौरान एक्टेस की फिल्म हंगामा 2 भी रिलीज हुई थी, जिसका सोशल मीडिया पर बॉयकाट तक किया गया था । 


2021 में हुआ पॉर्न रैकेट का पर्दाफ़ाश !


बता दें कि साल 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फ़रवरी में अश्लील फ़िल्में बनाने और उन्हें अलग अलग ott platfrom पर रिलीज़ करने के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया थ । इस मामले को लेकर पुलिस काफ़ी ज़्यादा एक्टिव हो गई थी । इस केस को लेकर अलग अलग जगहों और ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी । इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों पर शिकंजा कसा था, इस दौरान पूछताछ में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम सामने आया था । जिसके बाद इस मामले के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था । 

शर्लिन समेत कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर लगाए आरोप !


जहां एक तरफ़ मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था, वहीं कई मॉडल और एक्ट्रेस ने उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने तो राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाए थे, राज के साथ साथ शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ भी काफ़ी बयान बाज़ी की थी । शर्लिन के अलावा पूनम पांडे और सागरिका शोना सुमन ने भी राज कुंद्रा पर आरों लगाए थे, जिसके बाद शिल्पा के पति की परेशानी और भी ज़्यादा बढ़ गई थी । 

राज कुंद्रा ने  UT 69 नाम की बनाई थी फिल्म !


वहीं पोर्नोग्राफी मामले में जब राज कुंद्रा जेल से जमानत पर रिहाह होकर बाहर आए थे तो उन्होंने इस मामले को लेकर एक यूटी 69 नाम की फ़िल्म बनाई थी ।  ये फिल्म उनकी आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी। यूँ कहे की ये फ़िल्म राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म स्कैंडल पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी। इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले एक्टर ने अपने फ़ेस पर मास्क लगाते हुए ही दिखाई देते थे, हालाँकि इस फ़िल्म की रिलीज़ के बाद उन्होंने अपने चहेरे से मास्क हटा दिया था । लेकिन कुछ साल बाद फिर से अब राज कुंद्रा पर ईडी ने अपना शिकंजा कस दिया है । वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement