शिल्पा शिंदे का बड़ा आरोप: मनोज संतोषी के निधन के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही

शिल्पा शिंदे ने उठाया गंभीर आरोप
शिल्पा ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "हमने बहुत कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स ने पूरी तरह से लापरवाही बरती। अस्पताल में जो हो रहा था, वो बिलकुल गलत था। हमें समझ में आ गया था कि डॉक्टर्स मरीज की मदद के बजाय सिर्फ पैसे कमाने में लगे थे।" शिल्पा ने बताया कि अस्पताल में मनोज का डायलिसिस किया जा रहा था, जबकि असल में उनकी हालत पहले ही गंभीर हो चुकी थी।
अस्पताल पर और आरोप
शिल्पा ने सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के डॉक्टर्स ने एनेस्थेशिया और अन्य जरूरी दवाओं को बंद कर दिया था, जिससे मनोज की हालत और बिगड़ गई। शिल्पा का कहना था कि यह पूरी तरह से डॉक्टर्स की लापरवाही थी और वह इसका प्रमाण भी हैं। शिल्पा ने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं।"
ये बयान शिल्पा की तरफ से गहरी नाराजगी का इज़हार है, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स की लापरवाही के बारे में खुलकर बात की है।