Bigg Boss OTT 3 के लिए Shivangi Joshi को मिला बड़ा ऑफर, बनेंगी सबसे महंगी कंटेस्टेंट
सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो के पिछले दो सीज़न लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए थे।वहीं अब इसके तीसरे सीज़न को लेकर भी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।दरअसल शो के मेकर्स बीते कई दिनों से टीवी की जानी मानी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच कर रही हैं।
सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो के पिछले दो सीज़न लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए थे।वहीं अब इसके तीसरे सीज़न को लेकर भी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।दरअसल शो के मेकर्स बीते कई दिनों से टीवी की जानी मानी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच कर रही हैं।इसी बीच सुनने में आ रहा है की बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांनी जोशी को अप्रोच किया है।इतना ही नहीं रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की शिवांगी जोशी इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी बन सकती हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने शिवांगी को इस शो के लिए मेकर्स ने काफ़ी बड़ा ऑफ़र दिया है।फिहलाल शिवांगी जोशी की टीम और बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स के बीच इसे लेकर बातचीत चल रही है। फ़िलहाल इसे लेकर कुछ भी फ़ाइनल नहीं किया है।
बता दें कि शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने स्टार पल्स के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में न्यारा का किरदार निभाकर घर घर में अपनी ख़ास पहचान बना ली है।इस शो के जरीए शिवांगी जोशी रातों रात स्टार बन गई थी।कई सालों तक इस शो में काम करने के बाद शिवांगी ने बालिका वधू सीज़न 2 में भी लीड रोल निभाया था।इतना ही नहीं एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं।वहीं आख़िरी बार वो बरसातें मौसम प्यार का नाम के सीरियल में नज़र आई थी।जिसमें उनके साथ कुशाल टंडन भी अहम रोल में नज़र आए थे।मीडिया रिपोटस् की माने तो इस शो के दौरान दोनों एक दूसरे के काफ़ी क़रीब आ गए हैं,और डेट कर रहे हैं।कुछ रिपोट्स में ऐसा भी कहा जा कहा है की दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं।हालाँकि दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।वैसे आपको बता दे कि कुशाल टंडन भी बिग बास का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस सीज़न 8 में पार्ट लिया था।तब शो के दौरान एक्टर ने गौहर खान को डेट किया था।अब देखने वाली बात ये होगी की शिवांगी बिग बॉस ओटीटी के लिए हामी भरती हैं या नहीं।अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं तो मेकर्स को फ़ायदे का सौदा साबित होगा।क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अच्छी खासी फ़ैन फॉलोइंग है।
वैसे शो के लेकर कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आई थी की इस बार बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 नहीं आएगा। जिसके बाद फैंस काफ़ी परेशान हो गए थे। हालाँकि बाद में इस तरह की ख़बरें आई की जल्द ही बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 स्ट्रीम किया जाएगा।वैसे शिवांगी जोशी के अलावा भी कई हस्तियों के नाम शो के लिए सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने शहज़ादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को भी अप्रोच किया गया है। जिन्हें कुछ महीनों पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता से बाहर किया गया है।इसके अलावा प्रतीक्षा सीरीयल में नजर चुके अरहान बहल को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है।इसके अलावा Sheehan Khan और विक्की जैन का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है।बता दें कि इस बार भी सलमान खान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 को होस्ट करते नज़र आएँगे।पिछले सीज़न में सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर्स ने भी खूब धमाल मचाया था।अभिषेक मलहान और एलविश यादव को शो में खूब पसंद किया गया था।इतना ही नहीं एलविश यादव ने सीज़न 2 का ख़िताब भी अपने नाम किया था।बताते चलें की बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस बार जून या जुलाई में शुरू हो सकता है।जिसे जीयो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा।इस बार का सीज़न पिछले सीजन्स से काफ़ी अलग होने वाला है।ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की शिवांगी जोशी सलमान खान के इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं।