Advertisement

Shivangi Joshi - Kushal ने Date करने की ख़बरों पर निकाला ग़ुस्सा , ऐसे लगाई लताड़ !

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं।वहीं बीते कई दिनों से शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से मीडिया के गलियारों में छाई हुईं हैं।दरअसल मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की शिवांगी अपने को-एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं।
Shivangi Joshi - Kushal ने Date करने की ख़बरों पर निकाला ग़ुस्सा , ऐसे लगाई लताड़ !

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं ।वहीं बीते कई दिनों से शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से मीडिया के गलियारों में छाई हुईं हैं।दरअसल मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की शिवांगी अपने को-एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं।बता दें कि शिवांगी और कुशाल टंडन हाल ही में बरसाते नाम के शो में साथ नज़र आए थे।मीडिया रिपोट्स की माने तो इस  शो के सेट पर ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और फ़िलहाल दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।कहा तो ये भी जा रहा है की दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं।लेकिन अब शिवांगी जोशी ने इस तरह की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

शिवांगी जोशी हुईं गुस्से से लाल

कुशाल को डेट करने की ख़बरों पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है।एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरीए नाराज़गी जाहिर की है।शिवांगी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा - 'मैं लोगों के एक ग्रुप द्वारा मेरी बातों का गलत मतलब निकालने और उसे गलत एक्सप्लेन करने की वजह से बहुत निराश हूं। हाल ही में, एक इवेंट में मुझसे वायरल हो रही सारी अफवाहों के बारे में एक सवाल पूछा गया था, जिस पर मैंने कहा, "अफवाहें इसी लिए हैं, क्योंकि वह अफवाह है। ठीक है? वे आती हैं और चली जाती हैं।' मेरे रिएक्शन को वॉयसओवर के साथ बदल दिया गया था, और इसका नतीजा यह हुआ कि बहुत सारी फालतू टिप्पणियां और बयान मेरे और मेरे परिवार के लिए इमोशनली परेशानी का कारण बने।' 

वहीं शिवांगी जोशी ने आगे लिखा की - 'मैंने अपनी प्राइवेट लाइफ को हमेशा ही प्राइवेट रखा है। मैं कभी पब्लिकली अपनी प्राइवेट लाइफ पर बात नहीं करती हूं। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध हैं कि कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें। जब समय सही होगा, आप लोगों को सब पता चल जाएगा। लेकिन किसी के सामान्य बयान का फायदा उठाना और उन्हें और उनके परिवारों को कोसना बिल्कुल भी सही नहीं है। मैं हर किसी का सम्मान करती हूं और बदले में भी ऐसी ही उम्मीद करता हूं। धन्यवाद।

बता दें कि शिवांगी जोशी के अलावा कुशाल टंडन ने भी इस तरह की ख़बरों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।कुशाल टंडन ने अपने X अकाउंट पर लिखा की - People who love me and who r associated with me , plz be calm and focus on ur life n stay happy and rocking like me , few stupid morons and assholes sitting behind a desk top with a jobless life doesn’t effect me mast rahooooo , Kuyikiii yahaaa Ek nahi anek….hain

बता दें कि डेटिंग की अफवाओ के बीच 18 मई को कुशाल टंडन ने शिवांगी को उनके 26th B’day पर बेहद ही अलग अंदाज में विश किया था।एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिवांगी के साथ टूनिंग करते हुए एक फ़ोटो शेयर की थी।इसी के साथ उन्होंने लिखा - shivangijoshi18 जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत लड़की, आज, मैं तुम्हें और तुम जो इंसान हो, उसका जश्न मना रहा हूं। आप बहुत दयालु हैं, आप बहुत कोमल हैं, आप बहुत देखभाल करने वाली हैं, आप बहुत मजाकिया हैं, आप वह सबकुछ हैं जो एक लड़की में होना चाहिए, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हूं। एक साथ कई और जन्मदिनों की शुभकामनाएं, खूबसूरत यादें बनाते हुए।'

इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से दोनों के डेट करने की ख़बरें वायरल हो गईं।हालांकि अब दोनों ने इस तरह की ख़बरों पर ग़ुस्सा ज़ाहिर कर सभी का मुँह बंद कर दिया है।बता दें कि शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने स्टार पल्स के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में न्यारा का किरदार निभाकर घर घर में अपनी ख़ास पहचान बनाई ।इस शो के जरीए शिवांगी जोशी रातों रात स्टार बन गई थी।कई सालों तक इस शो में काम करने के बाद शिवांगी ने बालिका वधू सीज़न 2 में भी लीड रोल निभाया था।इतना ही नहीं एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं।वहीं आख़िरी बार वो बरसातें मौसम प्यार का नाम के सीरियल में नज़र आई थी।जिसमें उनके साथ कुशाल टंडन भी अहम रोल में नज़र आए थे।मीडिया रिपोटस् की माने तो इस शो के दौरान दोनों एक दूसरे के काफ़ी क़रीब आ गए हैं,और डेट कर रहे हैं।कुछ रिपोट्स में ऐसा भी कहा जा कहा है की दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं।लेकिन अब दोनों ही सब कुछ क्लीयर कर दिया है।


Advertisement
Advertisement