Bigg Boss 18 का शॉकिंग एविक्शन, इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म
शो के पिछले एविक्शन और अब कौन बचा है?
बता दे इससे पहले शो से शहजादा धामी को एविक्ट किया गया था, वहीं मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया था। वहीं, एक और दिलचस्प अपडेट ये है कि गुणरत्न सदावर्ते को किसी जरूरी मामले के चलते बाहर कर दिया गया है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि वो फिर से शो में वापस आ सकते हैं।
अब बिग बॉस 18 के घर में कुछ नए और मजबूत कंटेस्टेंट्स बच गए हैं, जिनमें विवियन डीसेना, आयशा सिंह, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में शो में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिनकी एंट्री से शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है।