Advertisement

Shraddha Kapoor ने Rahul Mody से किया Breakup, वजह जानकर उड़ेंगे होश !

श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ़ को लेकर बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। दरअसल सुनने में आ रहा है की श्रद्धा कपूर का उनके रूमर्ड बॉयफ़्रेंड राहुल मोदी से ब्रेकअप हो गया है।मीडिया रिपोट्स की माने को एक्ट्रेस ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम से अन फ़ॉलो कर दिया है।इसी के साथ सोशल मीडिया पर ये चर्चाएँ हो रही हैं की श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रास्ते अलग हो गए हैं।
Shraddha Kapoor  ने Rahul Mody  से किया Breakup, वजह जानकर उड़ेंगे होश !

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीते कई दिनों अपनी फ़िल्म स्त्री 2 की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं एक्ट्रेस जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं जहां एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं वहीं श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ़ को लेकर बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने रही है दरअसल सुनने में रहा है की श्रद्धा कपूर का उनके रूमर्ड बॉयफ़्रेंड राहुल मोदी से ब्रेकअप हो गया हैमीडिया रिपोट्स की माने को एक्ट्रेस ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम से अन फ़ॉलो कर दिया हैइसी के साथ सोशल मीडिया पर ये चर्चाएँ हो रही हैं की श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रास्ते अलग हो गए हैं


ख़बरों की माने तो श्रद्धा कपूर ने ना सिर्फ़ राहुल मोदी को बल्कि उनकी बहन, उनके प्रोडक्शन हाउस और डॉगी के अकाउंट को अन फ़ॉलो कर दिया हैलेकिन राहुल मोदी ने अभी भी एक्ट्रेस को इंस्टा पर फ़ॉलो किया हुआ हैवैसे आपको बता दें कि दोनों की तरफ़ से फ़िलहाल बेक्रअप रूमर्स को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया हैलेकिन सोशल मीडिया पर फ़िलहाल ये ख़बर आग की तरह फैल रही है


मीडिया रिपोट्स की माने तो फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार के सेट पर  श्रद्घा कपूर और राहुल मोदी की नजदीकियां बढ़ी थीफ़िल्म  के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा थालेकिन अब दोनों का रिश्ता टूट गया हैकाफ़ी टाइम से दोनों की डेटिंग की ख़बरें वायरल हो रही थीमीडिया के गलियारों में इस तरह की बातें भी होने लगी थी की दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन ये जोड़ी शादी के मुक़ाम पर पहुंचने से पहले ही टूट गईराहुल मोदी से पहले श्रद्धा कपूर का नाम फ़ोटोग्राफ़र रोहन श्रेष्ठ के साथ जुड़ चुका हैवहीं फरहान अख़्तर और आदित्य रॉ़य कपूर के साथ भी श्रद्धा कपूर की डेटिंग की ख़बरें एक टाइम पर काफ़ी वायरल हुईं थी


बात करें श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की तो 15 अगस्त को एक्ट्रेस की फ़िल्म स्त्री 2 रिलीज़ होने वाली है हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जो की लोगों को पसंद आया है फ़िल्म के गाने भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गए हैं तमन्ना  भाटिया का आइटम नंबर भी काफ़ी पॉपुलर हो गया हैस्त्री 2 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है इस बार लोगों को सरकटे की कहानी देखने को मिलने वाली है फ़िल्म में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपार शक्ति खुराना अहम रोल में नज़र आएँगेफ़िल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज़ हुआ थाजोकि लोगों को काफ़ी पसंद आया था फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आँकड़ा पार किया थाअब स्त्री 2 के जरीए श्रद्धा और राज कुमार राव लोगों को हंसाने और डराने रहे हैंबताते चलें की ये फ़िल्म 15 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज़ होगी

Advertisement
Advertisement