Advertisement

Krrish 4 में हुई Shraddha Kapoor की Entry, Priyanka को किया फिल्म से Replace !

बीते 11 सालों से फैंस कृष्ण 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।सालो से कृष 4 को लेकर तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं।कभी सुनने में आता है की इस फ़िल्म को पोस्ट पोन कर दिया गया है। वहीं कभी ये सुनने में आता है की ये फ़िल्म साल 2025 में शुरू की जाएगी।वहीं अब कृष 4 को लेकर एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है।
Krrish 4 में हुई Shraddha Kapoor की Entry, Priyanka को किया फिल्म से Replace !

बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो कृष ना सिर्फ़ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है इस फ़िल्म के तीनों ने पार्टस् ने लोगों का दिल जीत लिया था कृष का तीसरा पार्ट साल 2013 में रिलीज़ हुआ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थीफ़िल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ का कारोबार कर हर किसी के होश उड़ा दिए थे बीते 11 सालों से फैंस कृष्ण 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैंसालो से कृष 4 को लेकर तरह तरह की ख़बरें सामने रही हैंकभी सुनने में आता है की इस फ़िल्म को पोस्ट पोन कर दिया गया है वहीं कभी ये सुनने में आता है की ये फ़िल्म साल 2025 में शुरू की जाएगी


वहीं अब कृष 4 को लेकर एक और बड़ी ख़बर सामने रही है दरअसल कृष के पिछले दो पार्टस में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आईं हैं वहीं कंगना रनौत  साल 2013 में आई कृष 3 में विलेन के रोल में नज़र आईं थीवहीं अब सुनने में रहा है की कृष 4 में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई हैमीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की कृष 4 में रितिक के अपोज़िट इस बार प्रियंका नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर नजर सकती हैं मीडिया रिपोट्स की माने तो ऐसे  क़यास लगाए जा रहे हैं की कृष 4 से श्रद्धा कपूर प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर सकती हैं


कृष  की पिछली दोनों रिलीज़ में प्रियंका चोपड़ा और रितिक रोशन की जोड़ी काफ़ी पसंद की गई थीप्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल सुपरस्टार हैं ऐसे में अगर प्रियंका इस फ़िल्म में काम करती हैं तो इससे फ़िल्म को काफी फ़ायदा हो सकता है कुछ सालो पहले रितिक रोशन के पिता और फ़िल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था की प्रियंका चोपड़ा के बिना ये फ़िल्म नहीं बन सकतीऐसे में अब हर कोई यही सोच रहा है की कृष 4 में प्रियंका की जगह श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी या नहींवैसे फ़िलहाल जो रिपोट्स सामने आईं हैं उसकी माने तो कृष 4 में अब श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई है


बता दें कि रितिक रोशन की फ़िल्म कृष 4 को इस बार राकेश रोशन नहीं बल्कि करण  मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे  जो की इससे पहले अग्निपथ और Brothers जैसी फ़िल्में बना चुके हैं बताया जा रहा है की इस बार कृष 4 की कहानी एक दम हटकर होगी फ़िल्म को काफ़ी बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी चल रही हैऐसा भी सुनने में रहा है की रितिक इस बार ट्रिपल रोल में नज़र सकते हैंमीडिया रिपोट्स की माने तो कृष 4 में इस बार जादू की भी एंट्री हो सकती है जो साल 2003 में आई फ़िल्म कोई मिल गया में नज़र आया थाफ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ हैबच्चों से लेकर बड़ों में इस फ़िल्म को लेकर अलग ही लवल की दीवानगी हैऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की कृष 4 को लेकर कब तक Announcement होती है वैसे देखना तो ये भी दिलचस्प रहेगा की कृष 4 में प्रियंका की जगह श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है या नहीं

Advertisement
Advertisement