Aishwarya Rai Bachchan की भाभी को Shweta ने भेजा तोहफा, अफवाह निकली झगड़े की बात !
बता दें कि श्वेता बच्चन के इस gesture ने अब सभी अफवाओं को विराम लगा दिया है । काफ़ी दिनों से मीडिया के गलियारों में इस तरह की अफवाहएं काफ़ी वायरल हो रही थी की श्वेता और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा है, लेकिन अब जिस तरह से श्वेता ने अपनी भाभी की भाभी को तोहफ़ा भेजा है ,उसने सभी अफवाहओं पर विराम लगा दिया है ।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। काफ़ी दिनों से कपल के बीच तलाक़ को लेकर अफ़वाहें सुर्खियों में बनी हुई है । सोशल मीडिया पर इनके तलाक को लेकर तरह तरह की फेंक ख़बरें वायरल हो रही हैं। वहीं अब ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन ने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसकी वजह से बच्चन परिवार एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
दरअसल श्वेता बच्चन ने एक ऐसा काम किया है,जिससे ऐश्वर्या के साथ उनकी अनबन की अफ़वाहों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है । बता दे कि कुछ बात कुछ ऐसी है की ऐश्वर्या की ननद श्वेता ने ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय तो एक तोहफ़ा दिया है। हाल रही में ऐश की भाभी श्रीमान ने श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।
ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है। उसमें वो श्वेता और उनके पति को उनके घर पर फूलों का एक सरप्राइज गुलदस्ता भेजने के लिए धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। अब श्रीमा की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर फैंस अब ये सोच रहे हैं की श्वेता और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक है । बता दें कि तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने कैप्शन में लिखा, "धन्यवाद, निखिल नंदा और श्वेता। यह आश्चर्यजनक है"।
बता दें कि श्वेता बच्चन के इस gesture ने अब सभी अफवाओं को विराम लगा दिया है । काफ़ी दिनों से मीडिया के गलियारों में इस तरह की अफवाहएं काफ़ी वायरल हो रही थी की श्वेता और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा है, लेकिन अब जिस तरह से श्वेता ने अपनी भाभी की भाभी को तोहफ़ा भेजा है ,उसने सभी अफवाहओं पर विराम लगा दिया है ।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने अभिषेक और ऐश्वार्य के तलाक़ के रूमर्स के बीच एक ब्लॉग शेयर किया था..जिसमें एक्टर ने लिखा था - "अलग होने और जीवन में विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। मैं परिवार के बारे में शायद ही कभी ज्यादा कुछ कहता हूं क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और मैं इसकी गोपनीयता बनाए रखता हूं। अटकलें तो अटकलें हैं, वे असत्यापित हैं।“
अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग के बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वार्य के तलाक़ के रूमर्स पर विराम लगा दिया था। अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट ऐसे टाइम पर वायरल हुई थी, जब अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक़ की अफवाएं उड़ रही हैं ।बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई थी ।
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या में से किसी ने तलाक़ की अफवाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, ऐसे में इनके ख़िलाफ़ इस तरह की बयान बाज़ी करना ठीक नहीं है । इस साल अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या बेटी आराध्य के साथ अलग से पहुँची थीं जबकि पूरा बच्चन परिवार एक साथ पहुँचा था, इस मामले के बाद इनके तलाक़ की अफ़वाह उड़ने लगी थी। इतना ही नहीं कुछ महीनों पहले अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद ये बबाल मच गया था । लेकिन अभिताभ बच्चन के इस ब्लॉग से तो ऐसा ही लग रहा है की तलाक़ की ख़बरें महज़ अफ़वाह ही हैं,इनमे कोई सच्चाई नहीं है ।
बताते चलें की ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में अप्रेल में शादी की थी, इनकी शादी में घर परिवार के लोग भी शामिल हुए थे, ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें धूम 2, गुरू, सरकार राज , रावण समेत कई फ़िल्में शामिल हैं । वहीं सुनने में आ रहा है की दोनों जल्द ही मणि रत्नम की नई फ़िल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फैल इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ देखने के लिए काफ़ी exicted हैं ।