Advertisement

Race 4 में Saif Ali Khan का गेम बिगाड़ेंगे Siddharth Malhotra, खतरनाक Villain बनकर उड़ाएंगे होश !

सैफ़ अली खान के बाद रेस 4 में एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो गई है। सुनने में आ रहा है की फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम रोल में नज़र आएँगे। बॉलीवुड का ये हेंडसम हंक फ़िल्म में विलेन के रोल में नज़र आने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फ़िल्म में बेहद ही ख़तरनाक विलेन के रोल में नज़र आएँगे।फ़िल्म के पिछले पार्टस में अक्षय खन्ना और जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया था। वहीं अब सुनने में आ रहा है की फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार इन दोनों से भी ज़्यादा ख़तरनाक और पॉवरफुल होने वाला है।

Race 4 में Saif Ali Khan का गेम बिगाड़ेंगे Siddharth Malhotra, खतरनाक Villain बनकर उड़ाएंगे होश !
रेस फ्रेंचाइजी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल काफ़ी दिनों से रेस फ्रेंचाइजी को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल मीडिया के गलियारों में ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं की जल्द ही रेस 4 बनने वाली हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो रेस 4 को लेकर जल्द ही फ़िल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ग्रेंड अनाउंसमेंट करने वाले हैं।रेस फ्रेंचाइजी ब़ॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी में एक है।यही वजह है की जल्द ही रेस 4 बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है……बता दें कि  रेस4 के जरीए सैफ़ अली खान ने एक बार फिर से रेस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ने इस बार सैफ़ अली खान पर भरोसा जताया है। रेस 3 का बुरा हाल देखते हुए मेकर्स ने सैफ़ अली ख़ान को फ़िल्म में कास्ट करने का प्लान कर लिया है।  सैफ़ अली खान ने रेस 4 से सलमान खान को रिपलेस कर दिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो रमेश तुरानी और सैफ़ के बीच रेस 4 को लेकर बातचीत चल रही है। फ़िल्म की कहानी सैफ़ को पसंद आई है और उन्होंने करने में दिलचस्पी दिखाई दी है। 


वहीं सैफ़  अली खान के बाद फ़िल्म में एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो गई है। सुनने में आ रहा है की फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम रोल में नज़र आएँगे। बॉलीवुड का ये हेंडसम हंक फ़िल्म में विलेन के रोल में नज़र आने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फ़िल्म में बेहद ही ख़तरनाक विलेन के रोल में नज़र आएँगे।फ़िल्म के पिछले पार्टस में अक्षय खन्ना और जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया था। वहीं अब सुनने में आ रहा है की फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार इन दोनों से भी ज़्यादा ख़तरनाक और पॉवरफुल होने वाला है।बता दें कि रेस 4 को इस सीरीज़ के Original डायरेक्टर अब्बास मस्तान ही डायरेक्ट करेंगे। फ़िल्म में सैफ़ और सिद्धार्थ के अपोटिज कौनसी हसीना नज़र आएँगी, फिलहला इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रेस 4 को लेकर अभी से लोगों में ग़ज़ब का हाइप बन गया है।


बात करें रेस सीरीज़ की तो  साल 2008 में रिलीज़ हुई रेस में सैफ़ अली खान लीड रोल में नज़र आए थे। इस फ़िल्म ने सैफ़ अली खान के डुबते हुए करियर को पार लगा दिया था।रेस बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी बड़ी हिट साबित हुई थी।इस फ़िल्म में सैफ़ के साथ बिपाशा बासू , कैटरीना कैफ़ और अक्षय खन्ना अहम रोल में नज़र आए थे।दर्शकों ये फ़िल्म इतनी पसंद आई की साल 2012 में भी इस फ़िल्म दूसरा पार्ट आया रेस 2।फ़िल्म के दूसरे पार्ट में लगभग सारी स्टारकास्ट बदल गई थी। रेस 2 के दूसरे पार्ट में भी सैफ़ अली खान नज़र आए थे। वहीं इस बार सैफ़ के साथ जॉन अब्राहम,दीपिका पादुकोण और Jacqueline Fernandez अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। स्सपैंस थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के दोनों पार्ट्स रेस और रेस 2 को अब्बास मस्तान ने ही डायरेक्ट किया था।

वहीं साल 2018 में फ़िल्म का तीसरा पार्ट आया था।इस बार सब कुछ बदल गया था। फ़िल्म की कास्ट से लेकर फ़िल्म के डायरेक्टर को बदल दिया गया था।सैफ़ की जगह फ़िल्म में सलमान खान दिखाई दिए थे।वहीं उनके अलावा फ़िल्म में डेज़ी शाह ,Jacqueline Fernandez, बॉबी देओल और साकिब सलीम अहम रोल में नजर आए थे।इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था।सलमान खान की इस फिल्म से काफी उम्मीदे थी।लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों को खरी नहीं उतर पाई।सैफ अली खान वाला जादू चलाने में सलमान खान कामयाब नहीं हो पाए।फिल्म देखने के बाद लोग सैफ अली खान को मिस कर रहे थे। खैर अब रेस 4 में सैफ अली खान की फिर से एंट्री हो गई है।वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा विलेन बनकर सैफ के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले हैं। बताते चले की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें