Advertisement

Sikander Starcast Fees: Salman से लेकर Rashmika समेत फिल्म की कास्ट को मिली कितनी फीस !

बता दें कि जैसे जैसे सिकंदर की रिलीज़ डेट पास रही है,फिल्म को लेकर कोई ना कोई रिपोर्ट सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर के लिए मेकर्स से काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। सलमान के अलावा फिल्म की पूरी कास्ट को अच्छी खासी फ़ीस मिली है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको सिकंदर की स्टारकास्ट की फ़ीस के बारे में ।
Sikander Starcast Fees: Salman से लेकर Rashmika समेत फिल्म की कास्ट को मिली कितनी फीस !
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद पर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने आ रहे हैं । एक्टर फिल्म सिकंदर के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर घूम मचाने आ रहे हैं। काफी दिनों से सलमान ख़ान की फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म से लोगों को काफी उम्मींदे हैं। 

बता दें कि जैसे जैसे सिकंदर की रिलीज़ डेट पास रही है,फिल्म को लेकर कोई ना कोई रिपोर्ट सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर के लिए मेकर्स से काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। सलमान के अलावा फिल्म की पूरी कास्ट को अच्छी खासी फ़ीस मिली है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको सिकंदर की स्टारकास्ट की फ़ीस के बारे में । 

1: सलमान खान :  मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की  मेकर्स ने फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा सलमान खान की फ़ीस पर लगा दिया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सलमान खान ने सिकंदर के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फ़ीस वसूल की है। कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की एक्टर को सिकंदर के लिए 120 करोड़ चार्ज किए हैं। यूं तो सलमान खान अपनी हर फिल्म के लिए Profit Share भी लेते हैं,लेकिन उन्होने सिकंदर के लिए भी ये डील अपनाई है या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे ?NMF News इस तरह की खबरो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोट्स मे इस तरह का दावा किया जा  रहा है। 

2: रश्मिका मंदाना:  एनिमल , पुष्पा और छावा जैसी बैक टू बैक Blockbuster फिल्म देने वाली रश्मिका मंदाना को भी इस फिल्म के लिए अच्छी खासी फ़ीस मिल है, लेकिन उन्हें पुष्पा 2 के मुकाबले काफी कम फ़ीस मिली है। दरअसल पुष्पा 2 के लिए रश्मिका को  10 करोड़ की फ़ीस मिली थी । लेकिन मीडिया रिपोट्स मे ऐसा दावा किया जा रहा है कि रश्मिका ने सिकंदर के लिए 5 करोड़ रूपये वसूले हैं। 

3: काजल अग्रवाल : साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी फिल्म सिकंदर में नज़र आने वाली हैं, इस फिल्म में काजल किस किरदार में नज़र आएंगी, फ़िलहाल  इसका तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिकंदर के लिए काजल अग्रवाल को फ़ीस के तौर पर 3 करो़ड़ रूपये मिले हैं। 

4: शरमन जोशी : सलमान खान की सिकंदर में शरमन जोशी भी अहम रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए एक्टर को लगभग 75 लाख रूपये मिले हैं। 

5: सत्यराज: बाहुबली में कटप्पा बनकर सभी को एंटरटेन करने वाले साउथ के जाने माने  एक्टर सत्यराज सिकंदर में भी जबरदस्त रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वो  विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है की सत्यराज को इस फिल्म के लिए लगभग 50 लाख रुपए मिले हैं.

6: प्रतीक बब्बर : सत्यराज के अलावा प्रतीक बब्बर भी सिकंदर में विलेन के रोल में दिखाई देंगे। हालांकि, उनके रोल पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक्टर को सिकंदर के लिए सत्यराज से ज्यादा यानी 60 लाख रुपए मिले हैं इस तरह का दावा किया जा रहा है। 

गजनी के डायरेक्टर संग सलमान ने मिलाया हाथ !

बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने  गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने  सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है या नहीं । 
Advertisement

Related articles

Advertisement