Advertisement

Sikander Twitter Review : Salman की फिल्म देख पब्लिक ने दिए Shocking Reactions !

बता दें कि सलमान खान के फैंस फिल्म देखने थियेटर पहुँच रहे हैं। फैंस का जमावड़ा थियेटर्स के बाहर देखने को मिल रहा है। जो लोग इस फिल्म को देख चुके हैं वो लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सिकंदर को पब्लिक की तरफ़ से mixed रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को एक्टर की ये फिल्म पसंद आ रही है।वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक्टर की फिल्म को नकार दिया है।
Sikander Twitter Review : Salman की फिल्म देख पब्लिक ने दिए Shocking Reactions !
सलमान खान की फिल्म सिकंदर फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे । अब आखिकार सलमान ने अपने फैंस को ईद पर सिकंदर जैसी फिल्म देकर बड़ा तोहफा दे दिया है। 


थियेटर्स पर रिलीज हुई सिकंदर ! 

बता दें कि सलमान खान के फैंस फिल्म देखने थियेटर पहुँच रहे हैं। फैंस का जमावड़ा थियेटर्स के बाहर देखने को मिल रहा है। जो लोग इस फिल्म को देख चुके हैं वो लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सिकंदर को पब्लिक की तरफ़ से mixed रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को एक्टर की ये फिल्म पसंद आ रही है।वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक्टर की फिल्म को नकार दिया है। 

पब्लिक को कैसी लगी सिकंदर !

सोशल मीडिया पर लोग जमकर सिकंदर पर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस है।मैं कसम खाता हूँ, केविन ने इसे बहुत अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया है और इसके साथ संतोष नारायण बीजीएम ने भाई द्वारा की गई सबसे अच्छी एक्शन फाइट्स में से एक बनाई है।वह स्वैग और आभा उफ्फ़

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - अभी #सिकंदर मूवी देखी पिछली कुछ मूवीज से बेहतर है, इसकी कहानी अच्छी है जिसमें सलमान खान अपने परिवार पर हुए अत्याचारों का बदला लेते हैं, सबसे हैरान करने वाली बात है सुनील शेट्टी

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - जब मुख्य कलाकार अपने संवाद भी खुद नहीं लिख सकता, तो दर्शक अपना समय क्यों बर्बाद करें? शून्य प्रयास, शून्य प्रभाव—#सिकंदर पहले से ही प्रमाणित आपदा है। सलमान, बॉक्स ऑफिस के आपके लिए यह करने से पहले ही रिटायर हो जाओ!

वहीं एक और यूजर ने लिखा - सलमान खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म  दर्शक सचमुच सिनेमाघरों में नाच रहे हैं

वहीं एक और यूजर ने लिखा - सलमान खान के इस अविवेकी प्रदर्शन ने दर्शकों को इस तरह भ्रमित और हतप्रभ कर दिया कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं और विकृत दिमाग यह अनुमान लगाने में असमर्थ हैं कि वह रो रहे हैं या हंस रहे हैं

तो देखा आपने जहां कुछ लोगों को सलमान खान की फिल्म सिकंदर पाई आई है वहीं कुछ लोगों ने डिजास्टर बता दिया है। 

सालों से फ्लॉप फिल्में दे रहे सलमान खान !

ईद के मौके पर सलमान खान की लगातार कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। पिछले साल किसी का भाई किसी की जान भी ईद पर रिलीज़ हुई थी । ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से पिट गई थी ।इसके अलावा फिल्म राधे भी बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी । इतना ही नहीं रेस 3 और भारत जैसी फिल्में भी ईद पर सलमान को हिट का स्वाद नहीं चखा पाई । लेकिन अब फैंस सिकंदर से उम्मीद लगा रहे हैं की ये फिल्म सलमान खान की डुबती नैया को पार लगा सकती है। 

सिकंदर ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़  !
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है की सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली एनीआर में सेल हुई हैं। 

ईद पर धमाल मचाएंगे सलमान !
बात करें सिकंदर की तो  इस फिल्म के ज़रिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आई है। दोनो की उम्र के बीच 31 साल का गैप है,उसके बाद भी फैंस इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। सलमान की फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी ।जो की भारतीय सिनेमा की पहली करोड़ी फिल्म थी । इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर सलमान खान के करियर में एक हिट जोड़ पाती है या नहीं ।
Advertisement
Advertisement