Singham Again Box Office Day 1 Collection: Ajay की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़,दंग रह गए सब!
इस वक्त हर कोई यही जानना चाह रहा है की बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन ने कितने करोड़ों की कमाई की है । फ़िल्म की रिलीज़ के बाद सभी की निगाहें इसी पर टिकी रहती हैं की बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने पहले दिन कितने करोड़ों का कारोबार किया है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की सिंघम अगेन ने पहले दिन कितने करोड़ों का कारोबार किया है।
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का भी सालो से इंतज़ार हो रहा था । दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया दोनों ही फिल्मों के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिली है । इस वक्त हर कोई यही जानना चाह रहा है की बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन ने कितने करोड़ों की कमाई की है । फ़िल्म की रिलीज़ के बाद सभी की निगाहें इसी पर टिकी रहती हैं की बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने पहले दिन कितने करोड़ों का कारोबार किया है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की सिंघम अगेन ने पहले दिन कितने करोड़ों का कारोबार किया है। बता दें कि अजय देवगन की सिंघम अगेन के पहले दिन के आँकड़े सामने आ गए हैं । फ़िल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और इसी के साथ ये फ़िल्म एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है।
BRAND 'SINGHAM' GROWS MIGHTIER...#SinghamAgain ROARS on Day 1... Takes a FANTASTIC start across the board... Achieves career-best *Day 1* numbers for both #AjayDevgn and #RohitShetty.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2024
The Brand #Singham cements and solidifies its status, with #SinghamAgain surpassing the second… pic.twitter.com/NYa9mDy66W
बता दें कि फ़िल्म सिंघम अगेन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। जिसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट के ज़रिए दी है….तरण ने अपनी पोस्ट में लिखा की - ब्रांड 'सिंघम' हुआ ताकतवर...पहले दिन #सिंघम फिर से दहाड़ता है... बोर्ड भर में शानदार शुरुआत करता है... #अजय देवगन और #रोहित शेट्टी दोनों के लिए करियर के सर्वश्रेष्ठ *दिन 1* नंबर हासिल करते हैं।ब्रांड #सिंघम ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है, #सिंघमअगेन ने एक अन्य प्रमुख फ्रेंचाइजी [#भूलभुलैया 3] के साथ टकराव के बावजूद, दूसरे किस्त [#सिंघमरिटर्न्स - ₹ 32.09 करोड़] को अच्छे अंतर से पीछे छोड़ दिया है।सिंघमअगेन ने राष्ट्रीय श्रृंखलाओं [#PVR, #INOX, #Cinepolis - ₹ 19.20 करोड़] में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बड़े पैमाने पर क्षेत्रों में उत्कृष्ट है... वास्तव में, मास सर्किट पहले दिन तेज गति से चल रहे थे, खचाखच भरी क्षमता पर चल रहे थे। प्रदर्शनी क्षेत्र, विशेष रूप से सिंगल स्क्रीन को बहुत आवश्यक बढ़ावा प्रदान करना।सिंघमअगेन [वीक 1] शुक्रवार ₹ 43.70 करोड़।भारत बिज़ | नेट बीओसी | #बॉक्स ऑफ़िस
बता दें कि सिंघम अगेन के ज़रिए अजय देवगन ने अपने क़रियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है, अजय देवगन की इस फ़िल्म को लेकर ग़ज़ब क्रेज देखने को मिल रहा हैं , फ़िल्म ने जहां पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं दूसरी तरफ फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली थी।सिंघम अगेन को लेकर भी लोगों में ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही है। फ़िल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना हुआ है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। अजय देवगन की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया था।बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना आधा बजट वसूल लिया है।
मीडिया रिपोट्स की माने तो रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के ज़रिए करोड़ों की डील साइन की है।बता दें कि सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइट्स Amazon prime ने ख़रीद लिए हैं।बताया जा रहा है की सिंघम अगेन ने डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन एक कॉप यूनिवर्स फ़िल्म है। फ़िल्म में अजय देवगन अहम रोल में नज़र आएं हैं । वहीं फ़िल्म में अजय के अपोज़िट करीना कपूर खान नज़र आईं हैं । इसके अलावा फ़िल्म में सिंबा रणवीर सिंह भी दमदार रोल में नज़र आए हैं । वहीं सूर्यवंशी अक्षय कुमार भी ख़ास रोल में नज़र आए हैं। फ़िल्म में इनके अलावा दीपिका पादुकोण भी लेडी सिंघम अगेन के किरदार में नज़र आईं हैं । फ़िल्म में इस बार टाइगर श्रार्फ भी धमाल मचाते नज़र आए हैं। वहीं विलेन के रोल में अर्जुन कपूर बेहद ही ख़ूँख़ार अंदाज में दिखाई दिए हैं ।फ़िल्म में बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई दी है।ख़ैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने करोड़ों का कारोबार कर पाती है ।