Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 First Week Collection :Ajay - Kartik में से Box Office पर किसकी हुई जीत !
अजय देवगन और कार्तिक आर्यन में से किसकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई कर रही है।तो चलिए इंतज़ार किस बात का, बताते हैं आपको की बॉक्स ऑफिस पर किस फ़िल्म ने ज़्यादा कमाई है। बात करें अजय देवगन की सिंधम अगेन की तो इस फ़िल्म ने अजय देवगन को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्म दी है।
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को रिलीज़ हुए एक हफ़्ता पूरा हो चुका है। दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हुई ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ही हैं।जहां एक तरफ़ अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ़ कार्तिक आर्यन भी भूल भुलैया 3 के ज़रिए मेकर्स की जेब भर रहे हैं।
वहीं हर कोई यही जानना चाहता है की आख़िर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन में से किसकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई कर रही है।तो चलिए इंतज़ार किस बात का, बताते हैं आपको की बॉक्स ऑफिस पर किस फ़िल्म ने ज़्यादा कमाई है। बात करें अजय देवगन की सिंधम अगेन की तो इस फ़िल्म ने अजय देवगन को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्म दी है।सिंघम अगेन ने अपने पहले हफ़्ते में 186.60 करोड़ की कमाई की है।बॉलीवुड के जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने X पर जानकारी दी है की डे वाइज़ इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।तरण आदर्श ने लिखा की - सिंघमअगेन [वीक 1] शुक्र 43.70 करोड़, शनि 44.50 करोड़, रविवार 36.80 करोड़, सोम 19.20 करोड़, मंगलवार 16.50 करोड़, बुध 14.70 करोड़। गुरुवार 11.20 करोड़ कुल: ₹ 186.60 करोड़।भारत बिज़ | नेट बीओसी | #बॉक्स ऑफ़िस
#SinghamAgain wraps up its Week 1 with impressive numbers, despite the impact of a major release clash... There's no denying that a solo release could've boosted its total by at least 20%-30%.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2024
The Friday-to-Sunday trend in Weekend 2 will be a key indicator, providing an idea of… pic.twitter.com/f1yTivzz9D
वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 की तो ये फ़िल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। भूल भुलैया 3 के ज़रिए एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।फ़िल्म ने अपने पहले हफ़्ते में 168.86 करोड़ की कमाई की है।जिसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने दी है।तरण ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा - #भूलभुलैया3 [वीक 1] शुक्रवार 36.60 करोड़, शनिवार 38.40 करोड़, रविवार 35.20 करोड़, सोमवार 17.80 करोड़, मंगलवार 15.91 करोड़, बुध 12.74 करोड़। गुरुवार 12.21 करोड़ कुल: ₹ 168.86 करोड़।#भारत बिज़ | नेट बीओसी | #बॉक्स ऑफ़िस
#BhoolBhulaiyaa3 concludes its Week 1 with a solid score... Although the clash has impacted its potential by at least 20%-30%, the total remains excellent, even in the face of stiff competition.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2024
Weekend 2 holds the key; the Friday-to-Sunday performance will indicate whether it… pic.twitter.com/q8eLhZwkIq
तो देखा आपने पहले हफ़्ते में अजय देवगन की सिंधम अगेन ने कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 को मात दे दी है।यूँ तो दोनों ही फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।लेकिन कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन आगे निकल गई है।बता दें कि सिंधम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर Shroff , अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी धमाल मचाते नज़र आए हैं ।रोहित शेट्टी के डायेक्शन में बनी ये फ़िल्म 300 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाई गई है। इस फ़िल्म में रामायण का टच भी दिया गया है।एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के पिछले पार्टस भी काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे। ऐसे सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है ।
वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 की तो इस फ़िल्म को 150 करोड़ के बजट बनाया गया है। इस फ़िल्म में कार्तिक ने रुह बाबा का किरदार निभाया है। जबकि इस बार फ़िल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन मंजुलिका के रोल में नज़र आईं हैं।इसके अलावा फ़िल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में नज़र आए हैं।हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म को काफ़ी ज़बरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है।फ़िल्म के पिछल दोनों पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे।यही वजह है की भूल भुलैया 3 को लेकर भी लोगों में गजब का क्रेज़ बना हुआ है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस ये दोनों ही फ़िल्में कितने दिनों तक टिक पाती हैं ।