Sonakshi करने जा रहीं Zaheer Iqbal संग शादी, क्या नाराज़ हैं पिता Shatrughan ?
भाई लव को भी आया सोनाक्षी पर गुस्सा
वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ( Sonaksh Sinha) दी की अफवाओं पर बात करते हुए कहा की - मैं अभी दिल्ली में हूं. चुनाव नतीजों के बाद, मैं यहां आया हूं. मैंने अपनी बेटी की प्लान्स के बारे में किसी से बात नहीं की है. तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी कर रही है? इसका उत्तर यह है कि उन्होंने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं, जितना मैं मीडिया में पढ़ता हूं. यदि वह मुझे बताती हैं, तो मैं और मेरी पत्नी कपल को अपना आशीर्वाद देंगे. हम कामना करते हैं कि वह हमेशा खुश रहें.”
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है. वह कभी भी कोई गलत फैसला नहीं लेंगी. मैं यह कहना चाहूंगा कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा.” ”मुझसे मेरे करीबी लोग पूछ रहे हैं कि मुझे इस शादी के बारे में जानकारी क्यों नहीं है, और मीडिया को इसकी जानकारी है.मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते मां-बाप से, सिर्फ सूचित करते हैं. हम सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं.”
बता दें कि शत्रुध्न के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव भी शादी की अफवाओं पर रिएक्ट कर चुके हैं।लव ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. बेहतर होगा कि आप सोनाक्षी या दूसरे व्यक्ति तक पहुंचें. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे इस मामले पर कुछ नहीं कहना है.”
अब जिस तरह से शत्रुध्न सिन्हा और लव सिन्हा ने शादी की अफवाओं पर रिएक्शन दिया है। उसे देखकर लोग समझ रहे हैं की एक्ट्रेस के पिता और भाई इस शादी से खुश नहीं है। बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।हालाँकि दोनों के कभी अपने रिलेशनशिप कुछ नहीं कहा है। लेकिन दोनों को कई बार साथ में spot किया गया है।
कौन है ज़हीर इक़बाल ?
बता दें कि ज़हीर, इक़बाल रत्नासी के बेटे हैं। जो की जाने माने ज्वैलर और बिज़नेस मैन है। इक़बाल रत्नासी सलमान के करीबी दोस्त हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो दोनों बचपन के यार हैं।जहीर इक़बाल सलमान के भी काफ़ी करीब है। सोशल मीडिया पर ज़हीर के बचपन की फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है ।जिसमें वो सलमान के साथ नज़र आ रहे हैं।सलमान खान ने ही ज़हीर इक़बाल को बॉलीवुड में launch करने में मदद की थी।36 साल के जहीर इकबाल ने 2019 में फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी के साथ डबल XL में नजर आए थे। 6 साल के करियर में जहीर ने इन दोनों ही फिल्में में काम किया है जो फ्लॉप रहीं।हालांकि सोनाक्षी के साथ अपनी रिलेशशिप को लेकर वो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की दोनों शादी कब तक करते हैं।