Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया तीखा जवाब,परवरिश पर उठाए सवालों पर जताई नाराजगी

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया, जब उन्होंने एक शो में सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खन्ना को चेतावनी दी और कहा कि इस तरह के बेहूदी बयान सोच-समझ कर दिए जाएं। साथ ही, उन्होंने अपने पिता की परवरिश पर की गई टिप्पणी को सख्ती से नकारा।
सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया तीखा जवाब,परवरिश पर उठाए सवालों पर जताई नाराजगी
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर मुकेश खन्ना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने उनके रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न जानने के लिए उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे।

सोनाक्षी ने अब इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है और मुकेश खन्ना को चेतावनी दी कि इस तरह के बयान बिना सोचे-समझे नहीं दिए जाने चाहिए। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रामायण का जिक्र करते हुए मुकेश खन्ना को याद दिलाया कि भगवान राम ने भी गलतियां करने वालों को माफ किया, तो वे भी इस छोटी सी बात को भुला सकते हैं।

सोनाक्षी ने लिखा, "डियर मुकेश खन्ना सर, मैंने आपका बयान पढ़ा था, जिसमें आपने कहा था कि मैंने रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया और इसको मेरी परवरिश की गलती बताया।आपने सिर्फ मेरा नाम क्यों लिया? उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं भी थीं, जिन्होंने वही जवाब नहीं दिया था, लेकिन आपने केवल मेरा ही नाम लिया।"

सोनाक्षी ने अपने पोस्ट में भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा, "अगर भगवान राम ने कैकेयी को माफ किया, तो आप भी इस छोटे से मुद्दे को भूल सकते हैं। मुझे आपसे माफी की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मैं चाहती हूं कि आप इसे छोड़ दें और बार-बार इस पर बात न करें।"

इसके बाद सोनाक्षी ने अपने पिता की परवरिश पर की गई टिप्पणियों का भी कड़ा जवाब दिया। "अगर आप मेरे पिता की परवरिश पर कोई और टिप्पणी करने का सोचें, तो याद रखें कि उन्हीं मूल्यों के कारण मैंने हमेशा अपनी बात को सम्मानपूर्वक रखा है। अगर फिर भी आप मेरे बारे में बेबुनियाद बयान देने का फैसला करते हैं, तो मुझे कदम उठाना पड़ेगा।"



मुकेश खन्ना का विवादित बयान


मुकेश खन्ना ने हाल ही में कहा था, "सोनाक्षी को यह भी नहीं पता था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। मैं कहूंगा कि यह उनकी गलती नहीं, बल्कि उनके पिता की गलती है कि उन्होंने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया। अगर मैं आज शक्तिमान होता, तो बच्चों को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के बारे में बताता।"

इस विवाद के बाद सोनाक्षी ने साफ कह दिया है कि वो इस मुद्दे को अब और आगे बढ़ने नहीं देना चाहती।

Advertisement
Advertisement