Sonakshi Sinha को शादी के बाद लगा तगड़ा झटका, वजह जानकर उड़ेंगे होश
शादी होते ही सोनाक्षी को लगा सबसे बड़ा झटका
ख़बरें आ रही हैं की फ़िल्म में सोनाक्षी की ज़गह मृणाल रोमांस करती नज़र आएँगी।फ़िल्म के पहले पार्ट में अजय और सोनाक्षी की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की फ़िल्म के दूसरे पार्ट में सोनाक्षी ही नज़र आएँगी। लेकिन अब इस फ़िल्म से मृणाल ने सोनाक्षी की छुट्टी कर दी है।यूँ तो अभी इसे लेकर किस तरह का कोई officially बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ख़बरों का बाजार गर्म है की सन ऑफ सरदार 2 से सोनाक्षी को बाहर कर दिया गया है।सालो से सोनाक्षी ने कोई हिट फ़िल्म नहीं दी है। फ़िलहाल उन्हें एक बड़ी हिट फ़िल्म की ज़रूरत है। अगर वो सन ऑफ सरदार 2 में काम करती तो शायद एक्ट्रेस हिट फ़िल्म का स्वाद चख सकती थी।
लेकिन अब तो उनके साथ ये बड़ी फ़िल्म भी निकल गई।ऐसे में कहा जा रहा है की सोनाक्षी को शादी के कुछ दिनों बाद ही ज़ोर का झटका लग गया है।बताया जा रहा है की इस फ़िल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू होगी। फ़िल्म में एक बार फिर से अजय देवगन और संजय दत्त का मज़ेदार मुक़ाबला देखने को मिलने वाला है।वहीं स्कॉटलैंड में ही मृणाल और अजय सारे गानों को भी शूट करेंगे।ख़बरों की माने तो इस फ़िल्म को 50 दिनों के शूट में पूरा किया जाएगा और ये फ़िल्म पहले पार्ट से बिल्कुल अलग होगी।अजय और मृणाल की ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी सकती है।
बात करें सोनाक्षी और ज़हीर की तो दोनों को इस शादी की वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल किया गया था। कई लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से भी जोड़ दिया।इतना ही नहीं बिहार में भी इनकी शादी को लेकर जमकर बवाल मचा था।सोनाक्षी को बिहार में ना घूसने देने की धमकी तक मिल चुकी है। हाल ही में सोनाक्षी के पिता शत्रुध्न की तबीयत भी बिगड़ गई थी।जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफ़ी परेशान हो गई थी। वहीं अब सन ऑफ सरदार 2 जैसी फ़िल्म हाथ से जाने से सोनाक्षी को ज़ोर का झटका लगा है।