Advertisement

“ससुराल में मुझे” Sonakshi Sinha ने बताया सास ससुर कैसे करते हैं ट्रीट !

अब सोनाक्षी सिन्हा अपने एक और बयान की वजह से खबरों में आ गई हैं। दरअसल शादी के 10 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया है की सास ससुर के साथ उनके रिश्ते हैं। ये सभी जानते हैं की सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार वालों की लाडली हैं।वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ससुराल को लेकर चौंकाने का खुलासा किया है।
“ससुराल में मुझे” Sonakshi Sinha ने बताया सास ससुर कैसे करते हैं ट्रीट !
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से ही अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट तो कभी अपने बयानों की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी करने पर बात की थी ।साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था की उनके ज़हीर और वो एक दूसरे के धर्म के बारे में क्या सोचते हैं। 

सास ससुर के साथ कैसा है सोनाक्षी का रिश्ता !

अब सोनाक्षी सिन्हा अपने एक और बयान की वजह से खबरों में आ गई हैं। दरअसल शादी के 10 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया है की सास ससुर के साथ उनके रिश्ते हैं। ये सभी जानते हैं की सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार वालों की लाडली हैं।वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने ससुराल को लेकर चौंकाने का खुलासा किया है। 

बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने vlog में फैंस के सवालो के जवाब दिए थे । जिसमें एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा की सास ससुर संग उनका कैसा रिश्ता है। एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा था की मायके और ससुराल में कैसा अंतर फ़ील होता है। इस सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने जो कहा वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया । सोनाक्षी ने अपने ही अंदाज़ में बताया की आख़िर ससुराल में उन्हें किस तरह से ट्रीट किया जाता है। 

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया की -मुझे अपने घर में खूब पैंपर किया जाता था। सास ससुर मुझे और बेहतर ट्रीट करते हैं।मुझे बेटी से ज्यादा स्पेशल फ़ील कराते हैं। बेटी होने के नाते मैं अपने घर में लाड़ प्यार से पली बढ़ी,लेकिन ससुराल में वो मुझे बेटी से बढ़कर मानते हैं। एक जिम्मेदारी भी है कि हम किसी और की बेटी को अपने घर पर लाए हैं। मैं ऐसे ससुराल वालों को पाकर धन्यू हू्ं । वो मुझे हर पल ये महसूस कराते हैं कि मैं हमेशा से यहा रहती हूं। मैं इसी घर में पैदा हुईं हूं।और मैं इसी घर की बेटी हूं। 

सोनाक्षी ने मनाई ईद तो भड़के लोग !

बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल ने शादी के बाद अपनी ईद साथ बनाई है। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और ज़हीर से जु़ड़ी कुछ फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी। जिसमें  सोनाक्षी काले रंग के सूट में नज़र आई थी । साथ ही उन्होंने काली बिंदी औक काली नेलपेंट लगाया हुआ था ।वहीं ज़हीर इक़बाल सफेद शर्ट और जींस पहने दिखाई दिए थे ।हालांकि सोनाक्षी का ईद मनाना कुछ लोगों को रास नहीं आया था । लोगों ने जमकर इन्हें ट्रोल किया था । 

सोनाक्षी - ज़हीर की शादी में मचा था बवाल ! 

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने साल 2024 में 23 जून को शादी की थी । दोनों ने सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था । जब सोनाक्षी सिन्हा की शादी हुई थी, तब सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा था,लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था । इतना ही नहीं एक हिंदू संगठन ने सोनाक्षी को बिहार में ना घुसने की धमकी दी थी। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न बिहार के रहने वाले हैं,ऐसे में बिहार के लोगों का भी गुस्सा सोनाक्षी पर फूट प़ड़ा था ।

मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया गया था की सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं था । खबरो की माने तो शत्रुघ्न भी इस शादी के फ़ेवर में नहीं थे । उनके परिवार में इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था ।हांलाकि शादी वाले दिन एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे । जिसके बाद नाराजगी वाली खबरों पर विराम लग गया था । वैसे सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे। ज़ाहिर और सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की थी,जिसके बाद एक रिस्पेशन होस्ट किया था ।जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी । 

सोनाक्षी - ज़हीर इक़बाल का वर्क फ़्रंट !
बात करें सोनाक्षी और जहीर इक़बाल के वर्क फ़्रंट की तो ये कपल जल्द ही फ़िल्म  ‘तू है मेरी किरण’ में एक साथ नज़र आएँगे । वैसे सोनाक्षी और जहीर  इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ पर साबित हुई थी । वहीं सोनाक्षी जल्द ही jatadhara नाम की फिल्म में दिखाई देंगी। वैसे सोनाक्षी ने जिस तरह से अपने सास सुसर की तारीफ़ की है। उसपर आपका क्या कहना है। हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं

Advertisement
Advertisement