Advertisement

Sonakshi - Zaheer Iqbal Italy में मना रहे वेकेशन, Fans ने दिए ऐसे Reactions !

अब बॉलीवुड का ये कपल एक बार फिर से छुट्टियाँ मनाने विदेश पहुंच गया है। दरअसल सोनाक्षी और जहीर इटली के मिलान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने पति ज़हीर इक़बाल के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठाती दिख रही हैं।
Sonakshi - Zaheer Iqbal  Italy में मना रहे वेकेशन, Fans ने दिए ऐसे Reactions !
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इक़बाल आए दिन चर्चा में बने ही रहते हैं, शादी के बाद से ही ये कपल सोशल मीडिया पर फ़ोटोज़ शेयर कर फैंस को सरप्राइज़ करता ही रहता है । सोनाक्षी और ज़हीर आए दिन कही ना कहीं वेकेशन एजॉय करने जाते ही रहते हैं । 

अब बॉलीवुड का ये कपल एक बार फिर से छुट्टियाँ मनाने विदेश पहुंच गया है। दरअसल सोनाक्षी और जहीर इटली के मिलान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपने पति ज़हीर इक़बाल के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठाती दिख रही हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा ने  वेकेशन की तस्वीरों की सीरीज़ शेयर कर फैंस को बेहद की खूबसूरत झलक दिखाई हैं। एक्ट्रेस ने  मिलान कैथेड्रल के सामने कबूतरों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।वहीं, शेयर किए एक क्लिप में एक्ट्रेस हंसती नजर आ रही हैं, जबकि एक पक्षी उनके हाथ से कुछ खाता नजर आ रहा है। वहीं इसके अलावा एक  वीडियो में दोनों कैथेड्रल के अंदर प्रार्थना करते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति के गाल पर किस करती, जबकि जहीर आंखें बंद किए हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक तस्वीर में दोनों गले मिलते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जहीर-सोनाक्षी ने लग्जरी होटल की एक झलक भी दिखाई, जिसमें वो  ठहरे हुए हैं। एक वीडियो में जोड़ा मिलान की सड़कों पर टहलता दिख रहा है। दूसरी में अपने कुछ दोस्तों के साथ है। वेकेशन की पूरी सीरीज़ शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, "मिलान नवंबर, 2024।" 


अब इस कपल के वेकेशन की तस्वीरों पर फैंस भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - Nice couple ,Allah aap dono ko hamesh kush rakhe
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Is ladki ne yh proof kr diya hum safer apni choice ka Ho puri Duniya ki khusiyo me jiya jata hai 
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - We trust u bro plz take of her always har har mahadev
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Ye shayad 4th honeymoon hai

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने इसी साल 23 जून को कोर्ट मैरिज की थी। 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 23 जून को हमेशा हमेशा के लिए एक और गए थे। सोनाक्षी और जहीर ने ना ही तो हिंदू रीति रिवाज और ना ही मुस्लिम से शादी की थी, दोनों ने बेहद ही सिंपल रजिस्टर मैरिज की थी । इनकी शादी को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था, ऐसा दावा किया गया था की सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। हालाँकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था, सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न और माँ पूनम सिन्हा ने बेटी को Ashirwad देखकर इस तरह की सभी अफवाहओं पर विराम लगा दिया था । सोशल मीडिया पर भी सोनाक्षी और ज़हीर को शादी करने की वजह से काफ़ी ज़्यादा ट्रोल किया गया था, इतना ही नहीं एक हिंदू संगठन ने सोनाक्षी को बिहार में ना आने की धमकी तक दे डाली थी । 

बात करें सोनाक्षी और जहीर इक़बाल के वर्क फ़्रंट की तो ये कपल जल्द ही फ़िल्म  ‘तू है मेरी किरण’ में एक साथ नज़र आएँगे । वैसे सोनाक्षी और जहीर  इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ पर साबित हुई थी । 
Advertisement
Advertisement