Sonu Nigam ने धोये Asha Bhosle के पैर, Mohan Bhagwat भी देखते रह गए
सोनू निगम ने दिया आशा भोसले को सम्मान
जिस तरह से सोनू निगम ने आशा भोंसले को सम्मान दिया उसे देख RSS प्रमुख मोहन भागवत को दंग हुए ही।सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - Kya baat hai. True Sanatani Sanskar!! Garv Hai . वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - bharatiya sanskriti ko shat shat naman . इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Hats off to Sonu Nigam!वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - वास्तव में सोनू के व्यवहार की सराहना करता हूं.. आशा द ग्रेट, बिल्कुल ग्रेट।इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - यह हमारी संस्कृति है. महान सोनू निगम जी
तो देखा आपने लोग जमकर सोनू निगम की तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें कि सोनू निगम हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं।अपनी शानदार आवाज़ से लाखों को दीवाना बनाने वाले सोनू निगन ने आशा भोसले को सम्मान देकर हर किसी का दिल जीत लिया है।