Advertisement

‘Taarak Mehta’ के मेकर्स पर सोनू का गंभीर आरोप: टॉर्चर और शो न छोड़ने देने की शिकायत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू, यानी पलक सिधवानी, ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और शो छोड़ने में मुश्किलें आ रही हैं। पलक ने यह भी बताया कि उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा है।
‘Taarak Mehta’ के मेकर्स पर सोनू का गंभीर आरोप: टॉर्चर और शो न छोड़ने देने की शिकायत
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब टीवी का सबसे controversial शो बन गया है। भले ही ये शो लोगो के दिलो में राज करता है लेकिन अब ये शो अपने कॉन्ट्रोवर्सी के लिए ज्यादा जाना जाता है ।बात करे  इस शो की तो , इस शो में कई एक्टर काम कर चुके हैं, लेकिन अब वो मेकर्स से अलग हो रहे हैं और कुछ ने तो खुलकर  कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अब इस लिस्ट में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी का नाम भी जुड़ गया है।
पलक सिधवानी पर लगे आरोप
खबरों के मुताबिक, शो के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने पलक को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि पलक ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन (breach) किया है। जिससे न सिर्फ प्रोडक्शन कंपनी को, बल्कि उनके किरदार सोनू को भी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि पलक ने बिना written permission के किसी और प्रोजेक्ट में काम किया है। उन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ, तो प्रोडक्शन हाउस को कानूनी नोटिस भेजना पड़ा।



पलक ने खोली मेकर्स की पोल
बता दें पलक ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि उन्हें कोई कानूनी नोटिस नहीं भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेकर्स को अपना शो छोड़ने का फैसला सुना दिया था। इसके बाद कहा गया था कि उन्हें एक मेल आएगा, जिसमें उन्हें अपना इस्तीफा भेजना होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पलक ने आरोप लगाया कि मेकर्स जानबूझकर उनके इस्तीफे को मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं।
पलक का शो छोड़ने का कारण
पलक ने कहा कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला अपनी हेल्थ और प्रोफेशनल ग्रोथ के कारण लिया है। उन्होंने बताया कि कई मीटिंग्स के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पाया है, और ये एक प्रकार का exploitation है। पलक ने कहा कि 5 साल काम करने के बाद उन्हें ऐसा बर्ताव झेलना पड़ा, ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
मेकर्स पर पलटवार
पलक ने मेकर्स पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रोडक्शन हाउस के कारण उन्हें मानसिक तनाव हुआ है। इतना ही नहीं, पलक ने बताया कि उन्हें सेट पर पैनिक अटैक आया, लेकिन किसी ने इसकी परवाह नहीं की। इसके अलावा, उनकी 21 लाख रुपये की फीस अभी तक नहीं मिली है।

बता दें इस सब कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पलक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "अगर आप सच के साथ सही रास्ते पर हैं, तो आपकी जीत होगी।" पलक ने अपने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि वो अपने हक के लिए लड़ेंगी और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, उन्हें उठाएंगी।



खेर ये मामला अब और भी तूल पकड़ता जा रहा है और सभी की नजरें इस पर हैं।

बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकारों ने शो के मेकर असित मोदी पर शोषण का आरोप लगाया है। पहले के नामों में जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहूजा शामिल थे, साथ ही राज अनादकट, गुरुचरण सिंह और मोनिका भदौरिया का नाम भी है।लेकिन अब पलक सिंधवानी भी इस लिस्ट में जुड़ गई हैं।


Advertisement
Advertisement