Advertisement

Thailand Tourism के Brand Ambassador बने Sonu Sood, बोले - खूश हूं की इस देश…

थाइलैंड सरकार ने सोनू सूद को सम्मान दिया है। उन्हें थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वाली न्यूज पेपर की एक कटिंग शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में दिल की बात लिखी।
Thailand Tourism के Brand Ambassador बने Sonu Sood, बोले - खूश हूं की इस देश…
बॉलीवुड एक्टर और ग़रीबो के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद आज किसी पहचान के मौताज नहीं है, एक्टर ग़रीबों और जरुरतमंदो की मदद करने के लिए जाने जाते हैं, एक्टर ने कोरोना काल के दौरान हज़ारों लोगों की मदद कर के मिसाल पेशा की थी, जब लोग कोरोना काल के दौरान परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब सोनू सूद ने आगे आकर ज़रूरतमंदों की मदद की थी, एक्टर को अब तक कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है, वहीं अब एक्टर के नाम एक और उपलब्धि आ गई है


बता दें कि सोनू सूद को अब थाइलैंड सरकार  ने सम्मान दिया है, दरअसल एक्टर को थाइलैंड टूरिज़्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।सोनू सूद ने ख़ुद अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।एक्टर ने न्यूज़ पेपर की कटिंग शेयर कर अपने X अकाउंट पर लिखा - “थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं.मेरा पहला इंटरनेशनल ट्रिप मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में था और अपनी नई भूमिका को लेकर खासा एक्साइटेड हूं. खुश हूं कि इस देश के रोमांचकरी लोकेशन्स और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सलाह देने का मौका मिला है.“आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”


अब जिस तरह से थाईलैंड सरकार ने एक्टर को ये बड़ा सम्मान दिया है, उसपर सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा - सोनू सूद तो ऐसे 'एटीएम' हैं, जिसमें बटन दबाओ और मदद निकल आती है। भाई का दिल नोएडा के पार्क से भी बड़ा है! इनका डायलॉग क्या है? 'तू परेशान मत हो बेटा, तेरा भाई है ना! ये बंदा तो धरती पर उतरा सुपरमैन है।

Congratulations brother


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए बधाई! थाईलैंड भाग्यशाली है कि आपको अपनी सुंदरता और संस्कृति को दुनिया के साथ साझा करने के लिए अपना राजदूत बनाया है।


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - बधाई ऐसे ही खुश रहिए मुस्कुराते रहिए और सबकी मदद करते रहिए


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आपको थाईलैंड का टूरिज्म का ब्रांड अम्बैसडर व advisor बनाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Love you sonu sir  From Kota , Rajasthan


इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - बधाई हो सोनू सूद भैया आप इसके और इससे भी अधिक के पात्र हैं....आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं


तो देखा आपने लोग जमकर सोनू सूद को इसके लिए बधाई दे रहे हैं और उनकी तारीफ़ कर रहे हैं ।बता दें कि सोनू सूद सोशल वर्कर भी हैं, उन्होंने कोरोना काल के दौरान लोगों की काफी मदद की और उन्हें कई तरह से लाभ पहुंचाया।एक्टर को अब ग़रीबों का मसीहा भी बताया जाता है।एक्टर ने कोरोना काल में हज़ारों लोगों को उनके घर पहुँचाया था, कई लोगों के लिए oxygen सिलैंडर का इंतज़ाम भी करवाया था, इतना ही नहीं कई लोग एक्टर के घर के बाहर भी लाइनें लगाकर खड़े रहते हैं, अभी भी लोग मदद माँगने एक्टर के घर जाते हैं और वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश भी करते हैं, सोनू सूद कोरोना काल में कई ज़रूरतमंद लोगों को खाना भी खिलाया था, सोनू सूद द्वारा मदद का सिलसिला अभी भी जारी है । 


बात करें सोनू सूद के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्टर फ़िल्म Fateh में नज़र आएँगे, इस एक्शन फ़िल्म में सोनू सूद के साथ Jaqueline Fernandez भी अहम रोल में नजर आएंगी, सोनू सूद बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी काम करने के लिए जाने जाते हैं,एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, उन्हें विलेन के रोल में भी काफी पसंद किया जाता है । 


Advertisement
Advertisement