कांवड़ यात्रा पर Yogi के फ़ैसले पर Sonu Sood ने पारी की सारी हदें, Sonu Nigam ने नाप दिया
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है की कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम लिखना ज़रूरी है। ताकि जिससे किसी तरह की कोई confusion ना हो।योगी के इस फ़ैसले की जहां कांवड़िए जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।वहीं विपक्ष इस फ़ैसले का विरोध कर रहा है। हाल ही में सोनू सूद ने भी योगी के इस फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दे दिया था।
Sonu Sood : कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है की कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम लिखना ज़रूरी है। ताकि जिससे किसी तरह की कोई confusion ना हो।.योगी के इस फ़ैसले की जहां कांवड़िए जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।वहीं विपक्ष इस फ़ैसले का विरोध कर रहा है। हाल ही में Sonu Sood ने भी योगी के इस फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दे दिया था।दरअसल ,सोनू सूद ने खाने पर थूक डालने वाली वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसकी तुलना भगवान राम और शबरी के झूठे बैरों से कर दी थी।इंतना ही नहीं नेम प्लेट के फ़ैसले पर रिएक्टर करते हुए सोनू सूद ने कहा था की हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है इंसानियत।सोनू सूद अपने इन बयानों की वजह से जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।हाल ही में बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सोनू सूद को जमकर लताड़ा था।वहीं अब सोशल मीडिया platform X पर सोनू निगम नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें वो सोनू सूद पर तंज कसते नज़र आए हैं। दरअसल सोनू निगम ने सोनू सूद के विवादित पोस्ट को शेयर करते हुए जमकर एक्चर को लताड़ लगाई।उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा की - बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक मूढ़ भरे हुए हैं।
वहीं सोनू निगम ने एक अपने दूसरे पोस्ट में लिखा - हिजाब स्कूल में पहनने के लिए तर्क देते थे कि ये हमारी पहचान है, फिर दूकानों पर पहचान दिखाने में क्या दिक़्क़त है ।
अब इस पोस्ट पर लोग तरह के पोस्ट कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा -सोनू सूद से ये उम्मीद नहीं थी कि आप शबरी जैसी राम जी को परम भक्त को एक घटिया मुसलामान से जो थूक लगा के खाना बनाना है उसको ऐसे तुलना कर रहे है आप ही जाके खा लीजिए।सही बोले आप सोनू निगम जी एक से एक भरे हुआ है।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - Sonu bhai mene suna abhi bhi kam nahi mil raha hai apko bollywood me! Thik hai samaj sakte hai apki majburi kahi se to paise ane chahea!
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - अपने बारे में ऐसी बात नहीं बोलते है। आपकी संगीत की समझ की दुनिया दीवानी है उनमें से एक में भी हूँ।
बाकी आप लगे रहिये लेकिन राज्य सभा तो नहीं मिलेगा। पर हो सकता है अगली बार लोकसभा का मिल जाए।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - Ye sonu nigam ni h । qki unhone ek din khud ek interview me bola ki m is social media ki gandagi se dur। twitter bhut phle chhod diya mane। ye koi modi supporter pkka।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - किस किस को लगता है ये गायक सोनू निगम की id है। अगर ऐसा लगता है तो गलत है। ये अलग सोनू निगम है।
तो देखा आपने लोग किस किस तरह की बातें कर रहे हैं। बता दें कि ये पोस्ट सिंगर सोनू निगम ने नहीं किया है। बल्कि एक सोशल मीडिया यूज़र ने किया है। जिसका नाम सोनू निगम सिंह है और वो एक criminal lawyer हैं। जो की बिहार के रहने वाले हैं।ये यूजर कई बार राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रख चुका है। जिसे लोग सिंगर सोनू निगम समझ लेते हैं। हालांकि इस बार कुछ लोगों ने पहचान भी लिया की ये सोनू निगम का का अकाउंट नहीं है।सोनू निगन सालो से X account जो की पहले ट्वीटर हुआ करता था, उसपर नहीं है। किसी विवाद के चलते उन्होंने ट्वीटर से खुद को अलग कर लिया था।अब चलिए बताते हैं आपको की आखिर क्यों लोग सोनू सूद को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल योगी के फैसले पर सोनू सूद ने जो कहा था।उसके बाद एक सुधीर mishra नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोटी बनाने वाला शख़्स थूकता दिख रहा है।इस वीडियो के साथ इस शख़्स ने लिखा की - थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !
वहीं इस यूज़र को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा था - हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता,हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाईबस मानवता बरकरार रहनी चाहिए । जय श्री राम
सोनू सूद अपने इस बयान की वजह से ही जमकर ट्रोल हो रहे हैं।हालाँकि विवाद बढ़ता देख सोनू सूद ने इस पर सफ़ाई भी पेश करती थी।सोनू सूद ने लिखा था की - ने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त।जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय जरूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूं यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं।यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर, धरम कोई भी हो कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है’।
बता दें कि सोनू सूद ने भले ही अपनी सफ़ाई पेश कर दी हो, लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है।लोगों की नाराज़गी एक्टर को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की जिस सोनू निगम सिंह ने एक्टर को लताड़ा है। उसपर सिंगर सोनू निगम का कोई बयान सामने आता है या नहीं।