कांवड़ यात्रा पर Yogi के फैसले पर Sonu Sood ने की ऐसी हरकत,Kangana ने उड़ाई धज्जियां
सोनू सूद इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाकर सोनू सूद बुरी तरह फँस गए हैं, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने एक आदेश जारी किया है, पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। योगी के इस आदेश पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है, योगी के फ़ैसले का विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं, सोनू सूद ने भी योगी के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
Sonu Sood : Sonu Sood इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाकर सोनू सूद बुरी तरह फँस गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने एक आदेश जारी किया है। पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। योगी के इस आदेश पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। योगी के फ़ैसले का विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। सोनू सूद ने भी योगी के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।सोनू सूद ने अपने X अकाउंट पर लिखा था - हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए: इंसानियत
अब सोनू सूद के इस बयान पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।कंगना रनौत ने सोनू सूद को करारा जवाब देते हुए लिखा - "सहमत, हलाल को 'ह्यूमेनिट' से बदल देते हैं"
वहीं सोनू सूद ने एक और ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने भगवान राम और शबरी का उदाहरण देते हुए विवादित बयान दे दिया था।दरअसल एक सुधीर mishra नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोटी बनाने वाला शख़्स थूकता दिख रहा है।इस वीडियो के साथ इस शख़्स ने लिखा की - थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे !
वहीं इस यूज़र को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा था - हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता,हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए । जय श्री राम
अब जिस तरह से सोनू सूद ने भगवान राम और शबरी का ज़िक्र कर अपनी बात कही है। वो बीजेपी सांसद कंगना रनौत को रास नहीं आया।कंगना ने सोनू के इस पोस्ट पर शेयर करते हुए एक्टर को जमकर लताड़ा।कंगना ने अपने X अकाउंट पर लिखा की - ‘अब सोनू जी जल्द ही भगवान और धर्म को लेकर अपनी धारणाओं और अपने विचारों पर एक नई रामायण बनाएंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण’
तो देखा आपने योगी के फ़ैसले पर सवाल उठाने वाले सोनू सूद को कंगना ने किस तरह से करारा जवाब दिया है।बता दें कि सोनू सूद अपने इस बयान की वजह से काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं। कोई उन्हें anti hindu बता रहा है तो कोई उनके हिंदू होने पर सवाल उठा रहा है।वैसे अपने विवादित बयान को लेकर सोनू सूद सफ़ाई भी दे चुके हैं।योगी के फैसले पर सवाल उठाने वाले सोनू सूद अब योगी सरकार की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने X अकाउंट पर सोशल मीडिया पर मच रहे हंगामे पर अपनी सफ़ाई भी दी है।सोनू सूद ने लिखा था- मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय जरूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूं यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर, धरम कोई भी हो कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है’।
बता दें कि योगी के फ़ैसले से विपक्ष भी तिलमिला हुआ है और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है। अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी समेत तमाम विपक्ष योगी के फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं।वहीं कांवड़ यात्री ने योगी के फ़ैसले का समर्थन किया है।