Advertisement

Arshad Warsi पर कमेंट कर पछता रहे South Actor Nani, Prabhas के चलते आया गुस्सा !

बॉलीवु़ड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने कल्कि में प्रभास के काम को देख उनपर तंज कसा था। जिसकी वजह से वो बुरे फँसे गए थे।दरअसल अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में कहा था की फ़िल्म कल्कि में प्रभास बिल्कुल जोकर लग रहे थे।अरशद वारसी ने कहा था की कल्कि 2898 एडी में उन्हें प्रभास को देखकर काफी बुरा लगा। वह जोकर की तरह लग रहे थे।इस बयान के बाद अरशद वारसी को प्रभास के फैंस ने जमकर ट्रोल किया था।
Arshad Warsi पर कमेंट कर पछता रहे South Actor Nani, Prabhas के चलते आया गुस्सा !
प्रभास और दीपिका की फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ की कमाई की थी।हाल ही में बॉलीवु़ड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने कल्कि में प्रभास के काम को देख उनपर तंज कसा था। जिसकी वजह से वो बुरे फँसे गए थे।दरअसल अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में कहा था की फ़िल्म कल्कि में प्रभास बिल्कुल जोकर लग रहे थे।अरशद वारसी ने कहा था की कल्कि 2898 एडी में उन्हें प्रभास को देखकर काफी बुरा लगा। वह जोकर की तरह लग रहे थे।इस बयान के बाद अरशद वारसी को प्रभास के फैंस ने जमकर ट्रोल किया था।

वहीं साउथ की कुछ हस्तियों ने भी अरशद वारसी के बयान की निंदा की थी।साउथ एक्टर नानी भी अरशद वारसी पर बरस पड़े थे।जिस तरह से अरशद ने प्रभास पर टिपण्णी की थी। वो साउथ एक्टर नानी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।उन्होंने अरशद के बयान  पर उन्हें जमकर लताड़ा था। हालाँकि ट्रोल होने के बाद नानी ने अपने कमेंट पर दुखाया जाता है।दरअसल एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान जब नानी से अरशद और प्रभास के मामले पर राय जाननी चाहिए तो एक्टर ने अरशद वारसी पर निशाना साधते हुए कहा था - 'अरशद वारसी ने जो भी कुछ कहा है, उससे उन्हें पहले ही काफी पॉपुलैरिटी मिल गई है, जितनी उन्हें उनके करियर में अब तक नहीं मिल पाई है इस तरह के गैरजरूरी मामले को ग्लोरिफाई नहीं किया जाना चाहिए।

अब साउथ एक्टर नानी ने अपने बयान पर दुख जताया है। एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - मैंने सिर्फ वही सुना, जो उन्होंने कमेंट किया था, क्योंकि कटे हुए क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर थे। ठीक वैसे ही जैसे कल मेरा भी हर जगह था। जब बात किसी ऐसे व्यक्ति की हो जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, तो आप स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया करते हैं और कहते हैं एक महत्वहीन मामले को इतना महत्व क्यों दिया जाए।मैं वापस गया और पूरा इंटरव्यू देखा। अब, मैं इसे समझता हूं। मीडिया और सोशल मीडिया ने पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है और मेरी प्रतिक्रिया को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। 

साउथ एक्टर नानी ने आगे कहा की - अरशद वारसी को पूरे देश में प्यार किया जाता है और अभिनेताओं को अपने शब्दों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। जब हम घर पर अपने दोस्तों के साथ बैठते हैं, तो हम फिल्मों और अभिनेताओं की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन स्टार होने के नाते हमें अपने शब्दों को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस मामले में वो और मैं दोनों ही पीड़ित हैं। मेरे द्वारा शब्दों का चयन गलत था। सबसे बड़ी बात जो आप कर सकते हैं, वह है अपने खेद को स्वीकार करना।

तो देखा आपने नानी ने गुस्से में अरशद वारसी पर जो बयान दिया है। उसके लिए उन्होंने दुख जता दिया है।बता दें कि हाल ही में अरशद वारसी ने फ़िल्म कल्कि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था - मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब अमित जी दिमाग उड़ा देने वाली आवाज में बोल रहे थे। मैं उस आदमी को समझ नहीं पा रहा हूं। मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी ताकत हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वह कमाल हैं।'प्रभास, मैं वास्तव में दुखी हूं, वो क्यों था…वह एक जोकर की तरह लग रहा था। क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यू करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।'

बात करे फ़िल्म कल्कि की तो ये फिल्म हिंदू धर्म पर बनी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म है। इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है।  फ़िल्म में प्रभास bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ का कारोबार कर हर किसी के हैरान कर दिया है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का जल्द ही  दूसरा पार्ट आने वाले हैं।वैसे जिस तरह से साउथ एक्टर नानी ने अशरद वारसी  पर कमेंट पर दुख जताया है उसने फ़िल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।
Advertisement
Advertisement