Star Parivaar Awards 2024 Winner List: Rupali Ganguly से लेकर Gaurav Khanna समेत किसने जीते अवार्ड्स !
स्टार परिवार अवार्डस 2024 की शूटिंग पूरी हो गई हैं। सभी स्टार्स ने स्टार परिवार अवार्डस 2024 में जमकर धमाल मचाया।अरमान से लेकर अभिरा , अनुपमा से लेकर अनुज ने अवार्ड शो में जमकर मस्ती की।वहीं अब स्टार परिवार अवार्डस 2024 के Winners का खुलासा हो गया है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको इस बार किस किस ने स्टार परिवार अवार्डस में बाज़ी मारी है।
स्टार परिवार अवार्डस का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। हर साल ये शो स्टार प्लस पर दस्तक देता है और लोगों का दिल जीत लेता है।हर किसी को ये जानने की लगी रहती हैं की आख़िर इस बार किस सदस्य को अवार्ड मिलेगा। आख़िर कौन बनेगा इस बार फ़ेवरेट पति और पत्नी , फ़ेवरेट माँ , बेटा और बहू।स्टार प्लस पर कई टीवी शोज़ राज जैसे अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता हैं। गुम हैं किसी के प्यार में और झनक टीआरपी में धमाल मचा रहे हैं। इन शोज़ के कई स्टार्स ने अवार्डस अपने नाम किए हैं।
फाइनली स्टार परिवार अवार्डस 2024 की शूटिंग पूरी हो गई हैं। सभी स्टार्स ने स्टार परिवार अवार्डस 2024 में जमकर धमाल मचाया।अरमान से लेकर अभिरा , अनुपमा से लेकर अनुज ने अवार्ड शो में जमकर मस्ती की।वहीं अब स्टार परिवार अवार्डस 2024 के Winners का खुलासा हो गया है। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको इस बार किस किस ने स्टार परिवार अवार्डस में बाज़ी मारी है।
विजेताओं की लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ पति- रोहित पुरोहित (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
सर्वश्रेष्ठ पत्नी - रूपाली गांगुली (अनुपमा)
सर्वश्रेष्ठ बीटा- हितेश भारद्वाज (गुम है किसी के प्यार में)
सर्वश्रेष्ठ बहू- रूपाली गांगुली (अनुपमा)
सर्वश्रेष्ठ पिता- गौरव खन्ना (अनुपमा)
सर्वश्रेष्ठ माँ- रूपाली गांगुली (अनुपमा)
सर्वश्रेष्ठ छोटा सदास्या- कृष (उड़ने की आशा)
सबसे स्टाइलिश पुरुष- अंकित गुप्ता (माटी से बांधी डोर)
सबसे स्टाइलिश महिला- भाविका शर्मा (गुम है किसी के प्यार में)
तो ये हैं स्टार परिवार अवार्डस 2024 के Winners, जिन्होंने इस बार जनता का दिल जीत लिया है।बता दें कि स्टार परिवार अवार्डस अक्टूबर में टीवी पर दस्तक देगा।दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस अवार्ड शो का इंतज़ार कर रहे हैं।बताते चलें की अवार्ड शो में एक बार फिर अनुपमा फ़ेम रुपाली गांगुली का जलवा रहा है। उन्होंने तीन अवार्डस झटके हैं। उन्होंने फ़ेवरेट बहू, माँ और पत्नी का अवार्ड रूपाली की झोली में गिरा है।खैर फ़िलहाल तो दर्शक शो के ऑन एयर होने का इंतज़ार कर रहे हैं।