Advertisement

किस्सा: जया बच्चन-रेखा की लड़ाई का, घर पर हुआ था हंगामा

जया बच्चन-रेखा की लड़ाई का क़िस्सा, घर पर हुआ था हंगामा, जानिए
किस्सा: जया बच्चन-रेखा की लड़ाई का, घर पर हुआ था हंगामा

रेखा और जया बच्चन, ये वो दो नाम है, जो फ़िल्मों की दुनिया पर राज कर चुके है।अपने वक़्त की सबसे बड़ी स्टार रही, भले ही अब फ़िल्मों में पहले जैसी सक्रिय न हो लेकिन चर्चाएं हमेशा होती रहती है।क्योंकि दोनों राजनीति और संसद में भी रह चुकी है, जया बच्चन जहां 2004 से अभी तक समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद है। वहीं रेखा 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत की जा चुकी है। जब रेखा पहली बार राज्यसभा पहुंची थी तब सदन में बैठी जया बच्चन उन्हें देखती ही रह गई थी

रेखा और जया बच्चन में ज़बरदस्त लड़ाई 

वहीं जया बच्चन इतने लंबे वक़्त से राज्यसभा में होने के बावजूद इसलिए ज़्यादा चर्चा में रहती है, क्योंकि अक्सर वो किसी भी मुद्दे पर बहस करती हुई नज़र आ जाती है। अभी मानसून सत्र के दौरान जया बच्चन अपने पति अमिताभ के नाम को लेकर सदन में बहस करती दिखी। क्योंकि सभापति ने उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन बुलाया, जिसपर जया बच्चन भड़क गई।

अब जब जया बच्चन इस तरह से बहस कर रही हैं तो उनके कई पुराने कहानी और क़िस्से सामने आ रहें हैं, तो चलिए आज एक ऐसा ही क़िस्सा सुनाते हैं जया बच्चन और रेखा की लड़ाई का।

दुनिया जानती है कि, बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी हिट थी। दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फ़िल्में की, दोनों की रियल लाइफ की भी चर्चा हमेशा रही।कहा जाता है कि दोनों बेहद क़रीब थे और ये बाद जया बच्चन को जब पता चली तो वो आगबबूला हो उठी। ऐसे में जया ने एक दिन रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया, अमिताभ शहर से बाहर शूटिंग कर रहे थे।रेखा डिनर के लिए गई तो उनका स्वागत हुआ, रेखा को लगा सब ठीक है, लेकिन जब वो डिनर के बाद निकलने लगी तो जया बच्चन ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी।

रेखा ये सुनकर तिलमिला गई थीं, कहते हैं उन्होंने जया को करारा जवाब दिया था और दोनों में बहसबाजी हुई थी। लेकिन रेखा उसी दिन समझ गई थी कि वो अमिताभ की कभी नहीं हो सकेंगी, इसके बाद अमिताभ और रेखा के बीच दूरियां भी आ गई थीं।दोनों आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ नजर आए थे, कहा जाता है कि ये फिल्म दोनों की लव लाइफ को लेकर ही बनाई गई थी।

लेकिन जिस तरह से जया बच्चन ने रेखा को चेतावनी दी थी।उसी तरह रेखा ने भी जया को तगड़ा जवाब दिया था और दोनों के बीच तू-तू मैं मैं हो गई थी। फ़िलहाल इन बातों को कई साल हो चुके हैं, लेकिन बात रेखा, जया और अमिताभ की है तो वक़्त वक़्त पर इसका ज़िक्र होता ही रहता है, अभी जया बच्चन सदन में लगातार अमिताभ के नाम को लेकर सभापति से बहस कर रही हैं तो ये क़िस्सा फिर से जीवंत हो उठा।


Advertisement
Advertisement