Advertisement

Dharmendra Deol के 89वें जन्मदिन पर Sunny Deol ने इस अंदाज में दी बधाई !

हाल ही में सोशल मीडिया पर सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र देओल को अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सनी देओल ने कुछ तस्वीरें शेयर कर पिता धर्मैंद्र को जन्मदिन की बधाई दी है । सनी के इस पोस्ट में कुछ फोटो उस दौरान की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे।
Dharmendra Deol के 89वें जन्मदिन पर Sunny Deol ने इस अंदाज में दी बधाई !
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र देओल आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर तरफ़ से एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही हैं। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र देओल को अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सनी देओल ने कुछ तस्वीरें शेयर कर पिता धर्मैंद्र को जन्मदिन की बधाई दी है । सनी के इस पोस्ट में कुछ फोटो उस दौरान की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे।सनी देओल ने फ़ोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा - है हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।


 बता दें कि सनी देओल के इस पोस्ट पर फैंस की तरफ़  से सुपरस्टार धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। एक यूज़र ने लिखा - Happy birthday Dharam papa 
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Happy Birthday to my Idol Dharmendra Sir and huge fan of Deol's Family

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की -Happy birthday आपके धर्म जी आप पर बाबा विश्वनाथ जी की कृपा सदैव बनी रहे आप ऐसे ही हंसते मुस्कुराते स्वस्थ रहें 

बता दें कि धर्मेंद्र देओल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव करते हैं। वो फैंस के साथ अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं। कुछ दिन पहले ही विदेश में थे वहां से लौटे तो तुरंत अपडेट दिया कि वो लौट आए हैं।धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को यह जानकारी साझा की थी कि वह बहुत खुश हैं कि वह अपनी मातृभूमि लौट आए हैं। उनका एक और पोस्ट चर्चा के केंद्र में रहा था। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था-मेरा नाम धर्मेंद्र मेरे पिता ने रखा था। लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार दिया और मुझे हीमैन बना दिया।

पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में 8 दिसंबर को 1935 में धर्मेंद्र का जन्म हुआ था। यहां से उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया। आज भी कई मौकों पर जब पंजाब की बात आती है तो धर्मेंद्र भावुक हो जाते हैं। वह साहनेवाल से काफी प्यार करते हैं। एक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने एक नीम का पेड़ लगाया था। आज वह नीम का पेड़ काफी बड़ा हो चुका है। मैं जब भी उस नीम के पेड़ के पास जाता हूं तो मुझे यह अहसास होता है कि वह मुझसे कह रहे हैं मैं कहीं नहीं गया हूं मैं यहां हूं तेरे पास।

बात करें धर्मैंद्र देओल के वर्क फ़्रंट की तो पिछले साल एक्टर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई दिए थे। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम रोल में नज़र आए थे । ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी । 
बात करें धर्मेंद्र देओल की आने वाली फ़िल्मों की तो जल्द ही एक्टर अगस्त्य नंदा के साथ फ़िल्म इक्कीस में नज़र आएँगे, जिसे sri ram raghav ने डायरेक्ट किया है, इसके अलावा धर्मैंद्र जल्द ही अपने 2 में भी नज़र आएँगे, इस फ़िल्म में उनके साथ दोनों बेटे सनी और बॉबी तो नज़र आएँगे ही, साथ ही पोता करण देओल भी इस फ़िल्म में दिखाई देगा। 
Advertisement
Advertisement