Kapil Sharma के शो में Sunny Deol ने ऐसा क्या कहा, फूट-फूटकर रो पड़े Bobby Deol
देओल परिवार के लिए बीता साल बेहद ही शानदार साबित हुआ है, पिछले साल धर्मेंद्र देओल की फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सुपरहिट साबित हुई, फिर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई, इसके साथ सनी देओल ने ग़दर 2 जैसी blockbuster दी…इतना ही नहीं पिछले साल के लास्ट में बॉ़बी देओल की फ़िल्म एनिमल रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी…पर्सनली और प्रोफेश्ली हर लिहाज़ से देओल परिवार के लिए साल 2023 काफ़ी अच्छा साबित हुआ
देओल परिवार के लिए बीता साल बेहद ही शानदार साबित हुआ है। पिछले साल धर्मेंद्र देओल की फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सुपरहिट साबित हुई।फिर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई।इसके साथ सनी देओल ने ग़दर 2 जैसी बॉल्कबस्टर दी।इतना ही नहीं पिछले साल के लास्ट में बॉ़बी देओल की फ़िल्म एनिमल रिलीज़ हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।पर्सनली और प्रोफेश्ली हर लिहाज़ से देओल परिवार के लिए साल 2023 काफ़ी अच्छा साबित हुआ।
वहीं हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पहुँचे थे।इस दौरान सनी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद बॉबी देओल सबके सामने ही रो पड़े।दरअसल इनदिनों कपिल शर्मा का शो काफ़ी चर्चा में बना हुआ है।जहां शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी फैमली के साथ दिखाई दिए थे।वहीं शो के दूसरे एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान में रोहित शर्मा नज़र आए थे।इसके अलावा शो के तीसरे एपिसोड में Diljit Dosanjh और parineeti ने शिरकत की थी।वहीं शो के चौथे एपिसोड में आमिर खान ने धमाल मचाया था।अब कपिल के शो के पांचे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर कपिल के नए एपिसोड का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल कपिल के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।वहीं वायरल हो रहे शो के एक वीडियो में सनी देओल अपने परिवार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।सनी देओल इस दौरान कुछ ऐसा कह देते हैं।जिसके बाद बॉबी देओल इमोशनल हो जाते हैं।सनी देओल ने कहा - 1960 से हम लोग लाइमलाइट में हैं, लेकिन कई साल हो गए ऐसी कोशिश कर रहे थे, फिर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई, फिर 'गदर' आई, उसके पहले पापा की फिल्म आई, कुछ यकीन नहीं हो रहा था कि रब किधर आ गया है।फिर एनिमल आई फट्टे ही चकदे।
ये सुनते ही बॉबी देओल फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी आंखें भर आईं और वो काफी इमोशनल हो गए।हालाँकि बाद में बॉबी ने अपने आंसू पोछे और उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।जिसके बाद बॉबी देओल ने सनी देओल को लेकर कहा - मेरी लाइफ में अगर कोई स्ट्रॉन्ग और सुपरमैन है तो भईया हैं।
वहीं बॉबी के बाद सनी देओल ने पिता धर्मेन्द्र के बारे में बात करते हुए कहा - "मेरे पिता कहते हैं कि बैठकर दोस्त की तरह बात करते हैं, लेकिन जब बात करते हैं तो पिता की तरह व्यवहार करने लगते हैं।" जिसके बाद बॉबी देओल हंसते हुए कहते हैं - "देओल्स काफी रोमांटिक हैं। हमारा दिल भरता ही नहीं है। "
बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर सनी देओल और बॉबी दोनों भाइयों ने जमकर धमाल मचाया है।पिछले महीने ही कपिल का शो फिर से शुरू हुआ है।इस बार ये शो टीवी पर नहीं बल्कि Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है।बात करें सनी देओल और ब़ॉबी के वर्क व्रंट की तो जहां सनी देओल जल्द ही Lahore 1947 में नज़र आने वाले हैं। जिसमें वो प्रीति जिंटा के साथ नज़र आएँगे।इसके अलावा वो रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड की रामायण में हनुमान का किरदार निभाते नज़र आएँगे।वहीं बात करें बॉबी देओल की तो वो जल्द कंगुवा नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगे।इसके अलावा वो आलिया भट्ट के साथ यशराज फ़िल्म की एक्शन में नज़र आएंगे।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।