Advertisement

Supriya Shrinate ने Zaheer - Sonakshi को दी शादी की बधाई, भड़क गए लोग

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल शादी के बंधन में बंध गए हैं, काफ़ी विवाद और बवाल के बीच ये शादी तो हो गई, लेकिन इसे लेकर लोगों का ग़ुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है, ऐसा दावा किया जा रहा था की सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं है। लेकिन शादी में शत्रुध्न और पूनम सिन्हा की मौजूदगी ने सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया था।
Supriya Shrinate ने Zaheer - Sonakshi को दी शादी की बधाई, भड़क गए लोग
Sonakshi Sinha : Sonakshi Sinha और ज़हीर इक़बाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफ़ी विवाद और बवाल के बीच ये शादी तो हो गई। लेकिन इसे लेकर  लोगों का ग़ुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा था की सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं है।लेकिन शादी में शत्रुध्न और पूनम सिन्हा की मौजूदगी ने सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया था। वहीं सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल को जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं। जहां एक तरफ इस कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग इन्हें बधाई भी दे रहे हैं।हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया shrinate ने भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल को शादी की बधाई दी है।साथ ही इस शादी का विरोध करने वालो पर भी सुप्रिया shrinate ने अपनी भड़ास निकाली है। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम पेजों पर अपनी शादी की पोस्ट पर टिप्पणियों को बंद कर दिया था ।



इस बीच  सुप्रिया shrinate ने अपने X अकाउंट पर लिखा - दो प्यार में पड़े लोग, जो 7 साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं, शादी कर लेते हैं. किसी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने वाले प्यार और बधाई संदेशों की उम्मीद होती है, लेकिन उनके रास्ते में फैलाई जा रही नफरत से बचने के लिए उनके इंस्टाग्राम फीड पर टिप्पणियों को डिसेबल करना पड़ा । आप दोनों को प्यार, समझ और विश्वास से भरी शादी की शुभकामनाएं – कुछ ऐसा जिसके बारे में ट्रोल्स को कुछ नहीं पता। हमेशा खुश रहें – सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल । भगवान इन जहरीले ट्रोल्स को भी आशीर्वाद दें ।

अब जिस तरह से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया shrinate ने सोनाक्षी और ज़हीर को बधाई देते हुए शादी का विरोध करने वालों पर भड़स निकाली है। वो लोगों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सुप्रिया shrinate की क्लास लगा दी है।लोगों का कहना है की नफ़रत ज़ाहिर करने वाली किसी और पोस्ट में ही कर लेती।इतना ही नहीं लोगों ने ये तक कह दिया है की सुप्रिया को बधाई देने के नाम पर भी राजनीति करनी है।एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते बुए लिखा - Abhi inko agar wish hi karna tha to ye hate wala part at least wish post me avoid kar sakti thi । Uske liye alag post jb mauka Mile dala jaa sakta hai । Par Inko wishes me bhi Ranjeet karni hai । Is se samza jaa sakta hai k Inke dimag ka level kya hai

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - गालीबाज मैडम को कोई बताओ ट्रोल्स और हेट कोन कर रहा है हमे क्या तुम्हारे प्यारे मिया भाई लोग ही इसे गली दे रहे है क्यों क्योंकि ये कॉन्व्रट नही हुई अब जाके बोल उन्हे

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Kash aapki behan/beti ko bhi koi zaheer mile tab hum bhi wish karenge madam

वहीं एक और यूजर ने लिखा - tumhe to sona janti bhi nahi hogi, bulaya bhi tha tumhe ya aiwayin begani shadi mein abdullah diwana ho rahi ho।

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - आप भी मोदी सरकार के लिए कभी कभी थोड़ा बहुत love दिखा दिया करें। या love वाला ज्ञान केवल दूसरे लोगों के लिए है।शायद आपने सुना नहीं कि " जिनके अपने घर शीशे के होते है वो दूसरों के घर में पत्थर नहीं फेंका करते"

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - शर्म करो शर्म करो ।  राजनीति में इतने अंधे मत बनो कि हिन्दू बेटियों को फ्रिज में भेजने के कुचक्र में शामिल मत हो जाओ

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आप हमेशा लव जिहाद का समर्थन करते हैं और चंद वोटों के लिए इतना नीचे गिर जाते हैं? कांग्रेस अगले 50 साल तक सत्ता में नहीं आने वाली है. कृपया मेरे शब्दों को नोट करें मैडम

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - गाली बाज आन्टी दूसरे को ज्ञान देने से पहले खुद को देख लिया करो। प्रभु श्री राम आपको सद्बुद्धि दें!!!

तो देखा आपने लोगों ने  सुप्रिया shrinate को जमकर लताड़ लगाई है।बता दें कि ये वही सुप्रिया हैं,जिन्होंने कुछ महीनों पहले कंगना रनौत पर विवादित बयान दिया था।जिसकी वजह से भी लोगों के निशाने पर आ गई थी।बात करें सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की तो 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिकार दोनों  23 जून को हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए।बता दें कि ज़हीर और इक़बाल के ग्रेंड रिस्पेशन में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।सलमान से लेकर रवीना टंडन, विद्या बालन से लेकर रेखा समेत कई बड़े स्टार्स इस ग्रेंड रिस्पेशन में शामिल हुए थे।

बात करें ज़हीर क़बाल की तो वो जाने माने ज्वैलर और बिजनैस मैन इक़बाल रतनसी के बेटे हैं। जिन्हें कुछ सालो पहले सलमान खान ने फ़िल्म नोटबुक के जरीए बॉलीवुड में लॉंच किया था।सलमान और ज़हीर के पिता काफ़ी करीबी दोस्त है।वहीं जहीर भी सलमान के काफी क़रीब हैं। ज़हीर ने अपने करियर में अब तक दो ही फ़िल्में की है। नोटबुक के अलावा उन्होंने सोनाक्षी के साथ डबल XL में काम किया था।हालाँकि ये दोनों ही फ़िल्में flop साबित हुई थी।वैसे जिस तरह से सुप्रिया shrinate ने सोनाक्षी और ज़हीर की शादी पर बधाई दी है,
Advertisement
Advertisement