Advertisement

Chhaava पर Swara Bhasker ने दिया ऐसा विवादित बयान, लोगों ने सिखा दिया सबक !

बता दें कि हाल ही में विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज़ हुई है। 14 फरवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की कोशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है । वहीं फिल्म के सीन को लेकर स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा कह दिया है की जिसकी वजह से बवाल मच गया है। दरअसल फिल्म के सीन में मुगलों द्वारा संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है। जिस पर जनता का इमोशनल रिएक्शन भी सामने आ गया है।
Chhaava पर Swara Bhasker ने दिया ऐसा विवादित बयान, लोगों ने सिखा दिया सबक !
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। लेकिन कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। स्वरा भास्कर का विवादों के साथ गहरा नाता है। जब - जब वो सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करती हैं तो विवादों में फँस जाती है। 

स्वरा भास्कर ने दिया विवादित बयान ! 

एक बार फिर से स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से बवाल मच गया है। यूं कहें की सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है की मुस्लिम धर्म में शादी करने वाली स्वरा भास्कर ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही एक्ट्रेस ने हिंदुओं और मराठाओं का भी अपमान किया है। स्वरा भास्कर के एक बयान की खूब आलोचना हो रही है।

बता दें कि हाल ही में विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज़ हुई है। 14 फरवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की कोशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है । वहीं फिल्म के सीन को लेकर स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा कह दिया है की जिसकी वजह से बवाल मच गया है।  दरअसल फिल्म के सीन में मुगलों द्वारा संभाजी महाराज को यातनाएं देते दिखाया गया है। जिस पर जनता का इमोशनल रिएक्शन भी सामने आ गया है। 

छावा पर कमेंट कर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर ! 


अब हाल ही में स्वरा भास्कर ने जनता का रिएक्शन देखने के बाद देश में बढ़ रहे भगदड़ के मामलों की बजाए फिल्म को तवज्जों देने पर समाज पर तंज कसा है। स्वरा भास्कर ने अपने X अकाउंट पर लिखा - एक ऐसा समाज जो भगदड़ और मिस मैनेजमेंट, भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने की बजाए एक फिक्शनल फिल्म में हिंदुओं के साथ 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है, ऐसी सोसाइटी दिमाग और आत्मा से मरी हुई है।
अब स्वरा भास्कर की इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग जमकर स्वरा भास्कर की क्लास लगा रहे हैं। कोई कह रहा है की स्वरा की मानसिक स्थिती ख़राब हो चुकी है। तो कोई कह रहा है की हिंदू फोबिया का लक्षण साफ़ दिख रहा है। लोग जमकर स्वरा पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी को टैग करते हुए स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की माँग की है। पोस्ट में लिखा गया है- मुंबई पुलिस इस पर आपकी कार्रवाई की जरूरत है। इस घटिया महिला ने कई बार हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया है और अपनी बकवास से बच निकलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार आप उसे नहीं छोड़ेंगे।Uppolice मुझे उम्मीद है कि आप कार्रवाई करेंगे

वहीं एक और यूजर ने लिखा - एक कन्वर्टेड मोहतरमा इसलिए परेशान हैं क्योंकि एक फिल्म में ताज महल और मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी फिक्शनल लव स्टोरीज की जगह कट्टर मुगलों का असल इतिहास दिखाया गया है। ये साबित करिए कि सलीम और अनारकली की कहानी असल है और औरंगजेब ने संभाजी को टॉर्चर नहीं किया था।

इतना ही नहीं  एक और यूजर ने लिखा - आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहा है।समय से इलाज करायें वरना देर हो जाएगी।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Toh ab tum uss taraf chali gayi ho, iska matlab paagal ho jaogi?History aur mismanagement ka kya taluq hai?Jab vote maangne jaati thi, tab toh nayi taraf ki badi history yaad aati thi… haan, fir bhi haar gayi, woh alag baat hai.Bas ek newly converted ka junoon hai 

वहीं एक और यूजर ने लिखा - इसके पास इतना दुस्साहस है कि इसने छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को फिक्शनल और औरंगजेब की अत्याचारों को फेक कहा है। इसने मराठाओं की गरिमा को नाकार दिया और ये महाराष्ट्र में रहती है।

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा- क्या वाकई? इस मोहतरमा ने ऐसे धर्म में शादी की है, 1400 साल पहले एक इमाम को दी गई काल्पनिक यानताओं का रोष प्रकट करने के लिए हर साल लाखों लोग सड़कों पर आकर मातम मनाते हैं और तलवारों-जंजीरों से खूनी खेल खेलते हैं। इससे पूरा ट्रैफिक व्यवस्था और बिजनेस पर असर पड़ता है। और ये हिंदुओं के वर्तमान के शोक पर लेक्चर दे रही है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - tumhari dimaagi halat thik nahi hai madam,  tumko ilaaj ki jarurat hai

वहीं एक और यूजर ने लिखा - उसे अकेला छोड़ दो, दोस्तों। वह बहुत कुछ झेल रही है।उसने कम्युनिस्ट बनने की कोशिश की, लेकिन बॉलीवुड ने उसे फिल्मों से बहिष्कृत कर दिया, इसलिए वह और अधिक हिंदू विरोधी हो गई और उसने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली लेकिन अब वह बहुत निराश है क्योंकि वह भैंस बन गई है

तो देखा आपने स्वरा भास्कर के बयान पर लोग किस कदर नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं। लोगों ने सीएम योगी से स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की माँग कर दी है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर बीजेपी और हिंदू समाज पर विवादित कमेंट कर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो । इससे पहले भी वो क़ई बार इस तरह के बयान देकर अपनी फ़ज़ीहत करवा चुकी हैं।

विक्की कोशल की छावा ने कर दिया कमाल !


बात करें फिल्म छावा की तो इस फिल्म में विक्की कोशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है।संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल ने सभी का दिल जीत लिया हैं । फिल्म में रश्मिका मंदाना ने Yesubai का किरदार निभाया है, एक्ट्रेस ने अपनी सादगी से सभी को दीवाना बना दिया है। वहीं औरंगज़ेब के किरदार में अक्षय खन्ना ने कमाल का काम किया है। फिल्म में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 288 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 

फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। वैसे जिस तरह से स्वरा भास्कर ने फिल्म छावा पर कमेंट कर हिंदूओं की भवानाओं के साथ खिलवाड़ किया है 
Advertisement
Advertisement