Advertisement

Swara Bhasker के पति Fahad Ahmed को मिली हार, Modi समर्थकों ने जमकर लताड़ा !

स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हैं । फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी एसपी में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। स्वरा के पति फहाद अहमद ने शरद पवार गुट वाली एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ा था।
Swara Bhasker के पति Fahad Ahmed को मिली हार, Modi समर्थकों ने जमकर लताड़ा !
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस  स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हमेशा ही मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बौखलाहट ज़ाहिर करने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर से तिलमिला उठी हैं। दरअसल पति फहाद अहमद की हार के बाद स्वरा भास्कर ने ईवीएम का रोना शुरु कर दिया है ।

दरअसल स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हैं । फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी एसपी में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र में  288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। स्वरा के पति फहाद अहमद ने शरद पवार गुट वाली एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ा था, स्वरा ने फहाद के लिए जमकर प्रचार किया था, एक्ट्रेस को उम्मीद की थी फहाद चुनाव ज़रूर जीतेंगे , लेकिन स्वरा की उम्मीदों और सपनों पर पानी फिर गया है । 

बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहम का मुक़ाबला एनसीपी अजीत गुट के नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से हुआ था । इस सीट पर मुक़ाबला एनसीपी बनाम एनसीपी था । एक तरफ़ शरद पवार की एनसीपी और दूसरी तरफ़ अजीत पवार की एनसीपी थी। इस बार नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को मैदान में उतरा था । सना का ये पहला चुनाव था और उन्होंने स्वरा के पति को अपने पहले चुनाव में ही करारी मात दी है। अणुशक्ति नगर सीट पर जीतने वाली सना मलिक को 49,341 वोट मिले जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोट मिले और वो 3,378 मतों के हार गए।

अब पति फहाद अहमद की हार से स्वरा भास्कर बौखला गई हैं। पति के लिए जमकर प्रचार करने के बाद भी वो फहाद को चुनाव नहीं जीता पाई । अबू एक्ट्रेस ने इस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है । स्वरा भास्कर ने पति की हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। स्वरा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भड़ास निकाली है। स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर बौखलाहट ज़ाहिर करते हुए लिखा था -  “अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद अहमद की लगातार बढ़त के बाद, राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99 प्रतिशत बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल जाती है और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजित पवार का उम्मीदवार बढ़त बना लेता है। पूरे दिन वोटिंग के बाद मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज कैसे हो सकती है? 99 प्रतिशत चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?" 


स्वरा भास्कर पर भड़के लोग !

इसके साथ ही स्वरा ने पोस्ट में चुनाव आयोग, सुप्रिया सुले, राहुल गांधी के साथ अन्य नेताओं को भी टैग किया है। वहीं स्वरा ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा - पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ? 

अब स्वरा ने जिस तरह से ईवीएम पर अपनी भड़ास निकाली है , उसके बाद लोग जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं । एक यूज़र ने लिखा - कोर्ट में जाओ स्वरा।  यहां मत रोना ।वैसे ड्राफ्ट पढा की नही अब तक?

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - हल्ला मचाने का कोई फायदा नहीं, कुछ लोग चंद लालच में हिंदू होकर हिंदुओं से धोख़ा करते हैं, इसलिए हिंदुओं ने एक हैं तो सेफ के तहत एकता दिखाई और महा जीत हासिल की

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - EVM बैटरी 99% चार्ज क्यों देती है इसके बारे में खुलासा आप स्वयं पढ़ लीजिए। जब तक आप हार स्वीकार करना नहीं सीखेंगे तब तक जीत आपको कभी नहीं मिलेगी क्योंकि आप अपनी गलती सुघारेंगे ही नहीं केवल विक्टिम कार्ड खेलेंगे।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कागज नहीं थे आपके पास तो इलेक्शन लड़ने का फॉर्म कैसे भर ली, देश से आजादी मांग रही थी,जनता को उकसा रही थी कि सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही थी, दिल्ली को दंगो में धकेल रही थीजनता ने कहा कागज तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या के पास नहीं है,No vote बाकी EVM तेरे मन का वहय्म है

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - अब पछताय होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत । हर हारने वाले के यही बहाने होते हैं, फिर अगली बार कोशिश किजिये ।

तो देखा आपने स्वरा भास्कर को किस कदर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है । बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 230 सींटे जीती हैं। वहीं महाविकास अधाड़ी के खाते में सिर्फ़ 46 सीटें आईं ,जबकि अन्य 13 सीटें जीतने में  सफल रहे हैं। स्वरा के पति फहाद महाविकास अधाड़ी के गठबंधन का हिस्सा थे, वहीं सना मलिक  बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति का हिस्सा है, ,अब यही स्वरा से बदर्शत नहीं हो रहा है, स्वरा ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया है, अब स्वरा को उनके सवालों के जवाब मिलेंगे या नहीं तो वो ही जाने, लेकिन पति फहाद की हार को स्वरा पचा नहीं पा रही हैं और अपनी भड़ास निकाल रही हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ हमेशा ही बयान बाज़ी करने वाली स्वरा भास्कर को लोगों ने अच्छे से आईना दिखा दिया है । 
Advertisement
Advertisement