वो Blockbuster गाना जो Madhuri Dixit के लिए बन गया सिरदर्द !
80’s और 90’s के दौर में अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीतने वाली माधुरी दीक्षित के करोड़ों चाहने वाले हैं।अपने टाइम की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। एक दो तीन, धक धक करने लगा, चोली के पीछे क्या है। समेत कई सुपरहिट गानों में माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से करोड़ों का दिल धड़काया है।90’s के दौर में जब माधुरी दीक्षित थियेटर्स में अपने डांस मूव्स दिखाती थी तो हर कोई उनकी अदाओं पर मर मिटता था।

आउच,क्या हुआ चोट लग गई।अक्सर लड़कियों के मुंह से आपने आउच ज़रूर सुना होगा।जब भी उन्हें चोट लगती है तो अपना दुख जताने के लिए अक्सर लड़कियाँ आउच शब्द का यूस करती हैं।लेकिन माधुरी के आउच ने ऐसा आउच मचाया की आजतक आउच ने उनका पीछे नहीं छोड़ा है।80’s और 90’s के दौर में अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीतने वाली माधुरी दीक्षित के करोड़ों चाहने वाले हैं।अपने टाइम की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। एक दो तीन, धक धक करने लगा, चोली के पीछे क्या है। समेत कई सुपरहिट गानों में माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से करोड़ों का दिल धड़काया है।
90’s के दौर में जब माधुरी दीक्षित थियेटर्स में अपने डांस मूव्स दिखाती थी तो हर कोई उनकी अदाओं पर मर मिटता था।माधुरी को बॉलीवुड की डांसिंग क्कीन कहा जाता है। बड़े से बड़ा प्रोड्यूसर माधुरी के लिए अपनी फ़िल्म में एक ज़बरदस्त डांस नंबर पर ज़रूर रखता था। माधुरी को लेकर एक टाइम पर इस कदर की दीवानगी थी की जिस फ़िल्म में वो होती थी वो सुपरहिट साबित हो जाया करती थी।आज अपनी इस रिपोट में हम आपको माधुरी के गाने धक धक करने लगा गाने में आउच से जुड़े एक दिलचस्प क़िस्से के बताने जा रहे हैं। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे।आख़िर इस गाने में आउच कहां से आया , चलिए बताते हैं आपको।
साल 1992 में जब माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फ़िल्म बेटा रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में माधुरी और अनिल कपूर के ऊपर एक गाना फ़िल्माया गया था।धक धक करने लगा,मोरा जियारा डरने लगा गाने को अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया था।फ़िल्म का म्यूज़िक आनंद मिलिंद ने दिया था और इस गाने के लिरिक्स समीर ने लिखे थे।फ़िल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर आनंद -मिलिंद ने अनुराधा पौडवाल जिन्होंने धक धक करने लगा सॉंग गाया था। उनसे कहा गया था की गाने की शुरूआत में कुछ सिडक्टिव सा होना चाहिए जिसके बाद गाने की शुरूआत में आउच शब्द को जोड़ा गया था।अनुराधा पौडाल ने एक शो में इस आउच से जुड़े एक इस क़िस्से बारे में खुलासा किया है।अनुराधा ने बताया की - जिस दिन मेरे 'धक धक करने लगा' गाने की रिकॉर्डिंग थी उसी दिन मेरी फ्लाइट भी थी। वहीं रिकॉर्डिंग की वजह से मुझे फ्लाइट के लिए देर हो रही थीं। लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि अगले दिन से शूटिंग शुरू होनी है इसलिए रिकॉर्ड करके ही जाइऐ। मुझे कहा गया कि गाने में शुरू में ही कुछ सिडक्टिव रखा जाएगा, तो मैंने कहा कि मैं कहूंगी 'आउच...', और मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये आउच ट्रेडमार्क बन जाएगा।'मैं इस गाने के फेमस होने का पूरा श्रेय माधुरी दीक्षित को देना चाहती हूं। वो जहां भी जाती हैं बस 'आउच' ही बजता है। उन्हीं की वजह से एक ट्रेडमार्क बन गया है।'
भले ही आउच एक ट्रेडमार्क बना गया हो। भले ही ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर रहता हो। लेकिन ये गाना माधुरी दीक्षित के लिए ये सिर दर्द बन गया है।क्योंकि माधुरी जहां भी जाती हैं ये गाना भी उनके पीछे पीछे चला आता है। जहां जहां माधुरी जाती हैं। हर जगह यही गाना बजने लगता है। एक्ट्रेस ने यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। लेकिन धक धक करने लगा माधुरी के लिए मुसीबत बन गया है।मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जाता है की माघुरी किसी भी इवेंट में भी जाती है। तो यही गाना बजने लग जाता है एक्ट्रेस लोगों के बीच बुरी फँस जाती है।इसके गाने ने अब तक माधुरी का पीछा नहीं छोड़ा है।ऐसे में कहना ग़लत नहीं होगा की ये गाना माधुरी के लिए सिर दर्द बन दया है।बता दें कि फिल्म बेटा को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म के लिए माधुरी को बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड भी मिला था। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म काफ़ी बड़ी हिट भी साबित हुई थी।