The Delhi Files Teaser: गणतंत्र दिवस पर 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर आउट, परेशान से दिखे मिथुन चक्रवर्ती

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में तैयार ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ के दो मिनट 21 सेकंड के टीजर वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अपनी जली हुई जीभ से संवाद सुनाते दिखाई दिए।संवेदनशील मुद्दे पर बनी ‘द दिल्ली फाइल्स’ में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक दमदार है।
बंगाल त्रासदी पर आधारित फिल्म
'बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म के टीजर में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक खाली गलियारे में धीरे-धीरे चलते और जली हुई जीभ से भारत के संविधान को सुनाते नजर आए। मिथुन सफेद दाढ़ी और कांपती आवाज के साथ संविधान का पाठ करते दिखे।
‘द दिल्ली फाइल्स’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पैमाने पर जीवंत करती है। यह बंगाल की मार्मिक त्रासदी की पड़ताल करती है, जो भारत के अतीत के एक ऐसे हिस्से को उजागर करती है, जिसे लोग ज्यादा नहीं जानते। प्रभावशाली कहानी, लुभावने दृश्यों और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिका में हैं।
Input: IANS