Malaika Arora के पिता Anil Mehta के Funeral में पहुंचा पूरा Bollywood || Full Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है। अनिल मेहता ने छठी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पिता के निधन से मलाइका अरोड़ा को गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद ही क़रीब थी।पिता के इस तरह से चले जाने से वो बुरी तरह से टूट गई हैं।पुलिस फ़िलहाल इस मामले की जाँच कर रही है।ऐसा बताया जा कहा है अनिल मेहता ने सुसाइड वाले दिन सुबह ही अपनी दोनों बेटियों मलाइका - अमृता को फ़ोन किया था कि अब वो थक गए हैं।इस दौरान एक्ट्रेस को सँभालने कई बॉलीवुड स्टार्स पहुँचे थे। वहीं एक्ट्रेस के पिता के Funeral में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां पहुँची थी।