Advertisement

The Great Indian Kapil Show : Kapil एक Episode के वसूलते हैं इतने करोड़, इस दिन से आएगा New Season

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। जल्द ही कपिल के शो का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने वाला है।लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है।दरअसल कपिल शर्मा को Netflix इस शो के बदले में काफी तगड़ी फीस दे रही है।
The Great Indian Kapil Show : Kapil एक Episode के वसूलते हैं इतने करोड़, इस दिन से आएगा New Season
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से  अपने शो The Great Indian Kapil Show को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं।30 मार्च को Netflix पर कपिल शर्मा के शो का पहला सीजन आया था।जिसे कुछ लोगों ने बोरिंग तो किसी ने जबरदस्त बताया था।वहीं जल्द ही कपिल के शो का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने वाला है।लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है।दरअसल कपिल शर्मा को Netflix इस शो के बदले में काफी तगड़ी फीस दे रही है।बता दें कि कपिल शर्मा का शो जब टीवी पर आता था। तब कॉमेडियन काफ़ी अच्छी फ़ीस वसूला करते थे। लेकिन Netflix पर The Great Indian Kapil Show के लिए भी क़ॉमेडियन को काफी अच्छी फीस मिल रही है।

मीडिया रिपोट्स की माने तो कपिल शर्मा इस शो के लिए 26 करोड़ रूपये वसूल रहे हैं।सुनने में आ रहा है की कपिल को ये amount सिर्फ पांच episode के लिए मिल रहा है यानि कपिल Per एपिसोड के 5 करोड़ की मोटी रकम वसूल रहे हैं।शो के पहले सीजन के 13 एपिसोड रिलीज हुए थे।ऐसे में देखा जाए तो सभी एपिसोड को मिलाकर कॉमेडियन ने लगभग 65 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी।

कहना ग़लत नहीं होगा की कपिल शर्मा इस शो के जरीए जमकर कमाई कर रहे हैं।कपिल को लेकर वायरल हो रही इस ख़बर की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं।लेकिन मीडिया के गलियारें में कपिल की फ़ीस से जुड़ी खबर काफ़ी वायरल हो रही है।बता दें कि एक सर्वे के मुताबिक़ कपिल शर्मा ने 2023 to 2024 में 26 करोड़ का टेक्स पे किया है और वो टॉप 10 बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं। जिन्होंने इतना ज़्यादा टैक्स पे किया है।

बता दें कि कपिल शर्मा के पहले सीजन के पहले episode में कपूर family दिखाई दी थी।शो में रणबीर ,  नीतू कपूर और riddhima सहानी दिखाई दिए थे।तीनों ने कपिल की टीम के साथ जमतर मस्ती की थी।वहीं दूसरे episode में सबके चहीते हिट मैन रोहित शर्मा नजर आए थे।कपिल के साथ शो में रोहित ने भी काफी मस्ती की थी।वहीं इसके बाद चमकीला की स्टार कास्ट नजर आई थी। कपिल ने शो में parineeti , Diljit Dosanjh और Imtiaz Ali संग जमकर धमाल किया था।इसके अलावा Singer Ed Shreen, हीरामंडी की स्टार कास्ट, देओल्स और आमिर खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने कपिल के शो पर शिरकत की थी।


बता दें कि कपिल के शो The Great Indian Kapil Show का दूसरा सीजन 21 सितंबर से Netflix पर शुरु होने वाला है।शो में इस बार आलिया भट्टा , करण जौहर, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। जहां आलिया अपनी फिल्म जिगरा का प्रमोशन करेंगी।वहीं जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म देवरा को प्रमोट करते दिखाई देंगे। शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसने फैंस को काफी ज्यादा excited कर दिया है।

बता दें कि The Great Indian Kapil Show में कपिल के साथ एक बार फिर से उनकी पूरानी टीम काम कर रही है, लेकिन इस बार शो में सुनील ग्रोवर की भी एंट्री हो गई है….सुनील पूरे 6 साल बाद कपिल के साथ काम कर रहे हैं, सालो पहले दोनों का झगड़ा हो गया था, एक flight के दौरान कपिल ने गुस्से में सुनिल पर जता फेक दिया था, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई की सुनील ने कपिल के साथ काम करने से इंकार कर दिया…हांलाकि हाल ही में शो के launch में सुनिल ने उस लड़ाई को publicity stunt बताया था…..वैसे फिलहाल तो सभी  The Great Indian Kapil Show के दूसरे सीजन को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं…
Advertisement
Advertisement