Advertisement

The Legend of Maula Jatt: Fawad की फ़िल्म पर भड़के राज ठाकरे, बोले - भारत में रिलीज़ नहीं होने…

2 अक्टूबर को पाकिस्तानी स्टार्स फवाद खान और महीरा खान की फ़िल्म द लीजेंड ऑफ मौला ज़ट्ट भारत में रिलीज होने वाली है।लेकिन इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में इस वो पाकिस्तानी फ़िल्म को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे।राज ठाकरे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा तौड़ा पोस्ट कर थियेटर मालिकों को चेतावनी दी है की अगर वो पाकिस्तानी फ़िल्म द लीजेंड ऑफ मौला ज़ट्ट को रिलीज़ करने की इजाजत देंगे तो ये उदारता महंगी पड़ेगी।
The Legend of Maula Jatt: Fawad की फ़िल्म पर भड़के राज ठाकरे, बोले - भारत में रिलीज़ नहीं होने…

इंडिया में सालों से कोई पाकिस्तानी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है और ना ही किसी पाकिस्तानी कलाकार ने बॉ़लीवुड में काम किया है।सालो पहले उरी अटैक के बाद इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों और फ़िल्मों को बैन कर दिया गया था।लेकिन अब कई सालों बाद इंडिया में पाकिस्तानी फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है। जिसकी वजह से अब बवाल मच गया है। दरअसल 2 अक्टूबर को पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और महीरा खान की फ़िल्म द लीजेंड ऑफ मौला ज़ट्ट भारत में रिलीज होने वाली है।लेकिन इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में इस वो पाकिस्तानी फ़िल्म को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे।

राज ठाकरे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा तौड़ा पोस्ट कर थियेटर मालिकों को चेतावनी दी है की अगर वो  पाकिस्तानी फ़िल्म द लीजेंड ऑफ मौला ज़ट्ट को रिलीज़ करने  की इजाजत देंगे तो ये उदारता महंगी पड़ेगी।राज ठाकरे ने अपनी पोस्ट में लिखा - कला की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती, जो अन्य मामलों में ठीक है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह बिल्कुल भी काम नहीं करेगा. भारत से नफरत के मुद्दे पर बंटे हुए देश से अभिनेताओं को नाचने-गाने और उनकी फिल्में दिखाने के लिए लाने के लिए किस तरह की कार्रवाई की जा रही है? सरकारों को इस फिल्म को महाराष्ट्र तो क्या, देश के किसी भी राज्य में रिलीज नहीं होने देना चाहिए."बाकी राज्यों को क्या करना चाहिए? फिलहाल, यह तय है कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इससे पहले भी जब ऐसी घटनाएं हुई थीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा दिया गया झटका सभी को याद होगा. इसलिए, अब थिएटर मालिकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि वो फिल्मों की स्क्रीनिंग की दुविधा में न पड़ें.

राज ठाकरे ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा - जिस वक्त ये फिल्म रिलीज होगी, उसी वक्त के आसपास नवरात्रि उत्सव शुरू हो जाएगा. मैं नहीं चाहता कि महाराष्ट्र में कोई टकराव हो और ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक की इच्छा नहीं होगी और हम कोई संघर्ष नहीं चाहते हैं. इसलिए हमें समय रहते कदम उठाना चाहिए और देखना चाहिए कि यह फिल्म हमारे देश में रिलीज न हो. ये नहीं भूलना चाहिए कि मराठी फिल्मों के लिए थिएटर मुहैया कराने में आनाकानी करने वाले थिएटर मालिक अगर पाकिस्तानी सिनेमा को अपनी धरती पर आने की इजाजत देंगे तो यह उदारता महंगी पड़ेगी. मैं चाहता हूं कि किसी भी पाकिस्तानी सिनेमा के लिए राज्य में कोई संघर्ष न हो और मुझे यकीन है कि सरकार इस पर उचित ध्यान देगी.

तो देखा आपने राज ठाकरे ने सीधा सीधा थियेटर मालिकों को धमकी दे दी है की वो महाराष्ट्र में इस पाकिस्तानी फ़िल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे।बता दें कि 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा और देशभक्ति का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वो सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे।वहीं अब जब 10 साल बाद भारत में पाकिस्तानी फ़िल्म को रिलीज़ किया जा रहा है तो उस पर बवाल हो गया है।जबसे से भारती में इस फ़िल्म की रिलीज़ का ऐलान हुआ है।उसके बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों के ख़िलाफ़ मोर्चा खुल गया है।राज ठाकरे से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी कलाकार अब भारत आएंगे, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।

बता दें कि फवाद खान की फ़िल्म  द लीजेंड ऑफ मौला ज़ट्ट पाकिस्तान की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म हैं ये फ़िल्म पाकिस्तान के साथ साथ कई देशों में रिलीज़ हो चुकी है। दुनिया भर में इस पाकिस्तानी फ़िल्म ने 400 करोड़ की कमाई कर डाली है।बताया जा रहा है की भारत में Zee Studios ने इस फिल्म के कॉपी राइट्स खरीदे हैं। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।फिल्म की रिलीज से पहले ही जिस तरह से ये फिल्म विवादों में फँस गई है।उसके बाद अब ऐसा कहा जा रहा है की ये फिल्म भारत में सिर्फ पंजाब में रिलीज होगी।फिल्म में फवाद खान के अलावा  माहिरा खान, Hamza Ali Abbasi, Humaima malik अहम रोल में नज़र आए हैं।इस फ़िल्म का डायरेक्शन Bilal Lashari ने किया है।

बताते चलें की फवाद खान को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की वो जल्द ही बॉलीवुड में वापसी भी करने वाले हैं, एक्टर ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है। वहीं अब जल्द ही वो ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ एक रोमांटिक फ़िल्म में नज़र आएँगे।एक्टर की फ़िल्म को लेकर जिस तरह से भारत में विरोध हो रहा है। उसे देखकर लग रहा है की दोबारा ब़ॉलीवुड में वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है। वैसे जिस तरह से राज ठाकरे ने धमकी दी है। उसने सभी को चौंका दिया है  
Advertisement
Advertisement