Salman Khan के शूटिंग सेट पर आकर Lawrence का नाम लेकर धमकी देने वाले शख़्स का हुआ पर्दाफ़ाश !
बताया जा रहा हैं की पूछताछ करने पर इस शख़्स ने कहा था की बिश्नोई को बोलूँ क्या। वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सलमान के शूटिंग सेट पर हंगामा करने वाला शख़्स एक जूनियर आर्टिस्ट है। लॉरेंस के नाम पर धमकाने वाले इस शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया था और पुलिस की पूछताछ में इस शख़्स ने बताया है की आख़िर वो कौन है और ल़ॉरेंस बिश्नोई से उसका क्या कनेक्शन है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने शो बिग बॉस सीजन 18 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। इसके अलावा इन दिनों अपनी Most Awaited फिल्म सिंकरद की शूटिंग में बिजी हैं। हाई सिक्योरिटी के बीच एक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में सलमान की सुरक्षा में बढ़ी चूक होती नजर आई थी, दरअसल एक्टर की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया था ।जब इस शख्स से पूछताछ की गई तो इसने ल़ॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमाने की कोशिश की थी ।
सलमान को धमकी देने वाले का हुआ पर्दाफ़ाश !
बताया जा रहा हैं की पूछताछ करने पर इस शख़्स ने कहा था की बिश्नोई को बोलूँ क्या। वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सलमान के शूटिंग सेट पर हंगामा करने वाला शख़्स एक जूनियर आर्टिस्ट है। लॉरेंस के नाम पर धमकाने वाले इस शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया था और पुलिस की पूछताछ में इस शख़्स ने बताया है की आख़िर वो कौन है और ल़ॉरेंस बिश्नोई से उसका क्या कनेक्शन है।
'लॉरेंस को बुलाऊँ' की दी थी धमकी !
बता दें कि पुलिस से पूछताछ में इस शख़्स ने बताया है की उसका नाम सतीश वर्मा है। शख़्स ने ख़ुद को जूनियर आर्टिस्ट बताया है। पुलिस के मुताबिक़ सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है, वो सलमान के सेट पर इसलिए घुसा ,ताकि वो एक्टर के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवा सके। लेकिन सेट पर मौदूज सिक्योरिटी गार्डस् ने उसे रोक दिया था । ये बात 4 दिसंबर की है जब शूटिंग सेट पर शख़्स घुस गया था । जब सिक्योरिटी गार्डस् ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने 'लॉरेंस को बुलाऊँ' वाली धमकी दी थी।
पुलिस की हिरासत में शख्स !
बताया जा रहा है की जब शूटिंग सेट पर ये हंगामा हुआ था । तब सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे। फ़िलहाल पुलिस अच्छे तरह से इस मामले की जांच कर रही है । ये शख़्स फ़िलहाल पुलिस की हिरासत में है । पुलिस सतीश वर्मा नाम के इस शख़्स से पूछताछ कर रही है । लेकिन पूछताछ में कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया था ।
सलमान के घर पर हुई फायरिंग !
बता दें कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कभी एक्टर को ई-मेल के ज़रिए जाने से मारने की धमकी मिल रही हैं तो कई एक्टर को फैसबूक पोस्ट के ज़रिए धमकाया जा रहा है। बता दें कि कुछ महीनों पहले सलमान खान के घर Galaxy Apartment पर फायरिंग हुई थी,जिसके बाद पुलिस ने दो शूटर्स को पकड़ गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारी की थी ।
सलमान को मिली Y+ सिक्योरिटी !
बता दें कि बार बार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है की सलमान खान को सरकार की तरफ़ से Y+ Security दी गई थी। एक्टर अब जहां भी जा रहे हैं हाई सिक्योरिटी में दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की एक्टर ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुबई से Bullet Proof कार भी खरीदी है ।
लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी !
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था की उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान ख़ान को जान से मारना हैं। कुछ दिनों पहले भी सलमान खान को धारी भरे मैसेज भेजने के आरोप में एक 24 साल के लड़के को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया था ।
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद परेशान सलमान !
बताते चले की बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान और उनके परिवार पर ख़तरा मंडरा रहा है । यही वजह है की एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है, बात करें एक्टर के वर्क फ्रेंट की तो जल्द ही सलमान खान सिकंदर नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और शरमन जोशी अहम रोल में नज़र आएँगे। AR Murugadoss के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म साल 2025 में ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी।