2024 में इन सितारों के रिश्तों पर भारी पड़ा साल, शादी से तलाक तक का सफर
2. धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2004 में लव मैरिज की थी। 2022 में दोनों ने तलाक का ऐलान किया था और अब 2024 में कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है।
3. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में लव मैरिज की थी और उनके घर में एक बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम अगस्त्य है। 2024 में इस कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया और तलाक ले लिया।
4. ईशा देओल और भरत तख्तानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की शादी 2012 में हुई थी। उनके दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। लेकिन 2024 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और अपने रिश्ते को खत्म किया।
5. एआर रहमान और सायरा बानो
म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन 2024 में अचानक उनके तलाक की खबर सामने आई, जिससे सब हैरान रह गए।
बता दें 2024 ने कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए खुशियां और गम दोनों लेकर आया। इन रिश्तों के टूटने से न केवल इन कपल्स की ज़िंदगी में बदलाव आया, बल्कि उनके फैंस को भी ये खबरें काफी हैरान कर गईं। हालांकि, हर रिश्ते के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन ये बदलाव उनके जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत हो सकते हैं।