Advertisement

Anupam Kher के दफ्तर में की चोरी, पुलिस ने Majid और Mohammad किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर यूँ तो आए दिन अपने बयानों और फ़िल्मों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, वहीं अब एक्टर से जुड़ी बेहद ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है, दरअसल बात कुछ ऐसी है की अनुपम खेर के मुंबई स्थित वीरा देसाई ऑफिस में चोरी हो गई है।चोर ऑफिस के अकाउंट डिपार्टमेंट से सेफ़ बॉक्स लेकर ही फ़रार हो गए
Anupam Kher के दफ्तर में की चोरी, पुलिस ने Majid और Mohammad किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर यूँ तो आए दिन अपने बयानों और फ़िल्मों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं अब एक्टर से जुड़ी बेहद ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल बात कुछ ऐसी है की अनुपम खेर के मुंबई स्थित वीरा देसाई ऑफिस में चोरी हो गई है।चोर ऑफिस के अकाउंट डिपार्टमेंट से सेफ़ बॉक्स लेकर ही फ़रार हो गए।इतना ही नहीं चोर एक फ़िल्म का नेगेटिव बॉक्स भी अपने साथ लेकर गए थे।बता दे कि ये मामला 19 जून का है। अनुपम खेर ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद अब फडणवीस की पुलिस ने चोरो के ख़िलाफ़ एक्शन ले लिया है।अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वाले Majid Sheikh और  Mohammad Daler Bahrim Khan को Oshiwara पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया की ये दोनों सीरियल चोर हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरियां करते हैं।चोरों ने ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 4.15 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया।

अनुपम खेर के दफ्तर में हुई चोरी 

बता दें कि जब अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी हुई थी।तब इस मामले को लेकर एक्टर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी।वहीं अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर टूटे हुए सेफ़ की वीडियो शेयर करते हुए लिखा था - कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाजों को तोड़ा और अकाउंट्स डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए। हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है। और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे।क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!


बता दें कि अनुपम खेर ने इस मामले को लेकर ना सिर्फ़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की , बल्कि एक लीडिंग website से भी इस मामले लेकर बात की।अनुपम खेर ने बताया की - जो रील चोरों ने चुराई, वो एक बैग में थी। चोरों को लगा कि शायद बैग में रुपए होंगे। वो फिल्म 'मैंने गांधी को क्यों मारा' के रील थे।ये एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसमें कुछ ही सीसीटीवी कैमरे हैं। मुझे जो फुटेज मिला, उसमें मैंने देखा की दो चोरों ने मिलकर चोरी की है। अंबोली पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि वो उनका पता लगा लेगी।'

बता दे कि अनुपम खेर के शिकायत दर्ज करने के कुछ घटों बाद ही पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जूट गई थी।जिसके बाद oshiwara पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।बता दे कि ये पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्टर के घर या दफ़्तर में चोरी हुई हो, अनुपम खेर से पहले सोनम कपूर और आंदज अहूजा के दिल्ली वाले घर में चोरी हो चुकी है।चोरो ने क़रीब 2. करोड़ 40 लाख की ज्वैलरी और कैश साफ़ कर दिया था।वहीं आमिर खान के घर में भी चोरी हो तुकी है, उनके घर से 80 लाख की ज्वैलरी ग़ायब हो गई थी।वही पिछल साल शिल्पा शेट्टी के घर में भी चोरी का मामला सामने आया था।जिस तरह से बड़ी बड़ी हस्तियों के घर और दफ़्तर में चोरी हो रही है। उसके बाद पुलिस ने स्टार्स के घरों की सुरक्षा टाइट कर दी है।

Advertisement
Advertisement