Anupam Kher के दफ्तर में की चोरी, पुलिस ने Majid और Mohammad किया गिरफ्तार
अनुपम खेर के दफ्तर में हुई चोरी
बता दें कि अनुपम खेर ने इस मामले को लेकर ना सिर्फ़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की , बल्कि एक लीडिंग website से भी इस मामले लेकर बात की।अनुपम खेर ने बताया की - जो रील चोरों ने चुराई, वो एक बैग में थी। चोरों को लगा कि शायद बैग में रुपए होंगे। वो फिल्म 'मैंने गांधी को क्यों मारा' के रील थे।ये एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसमें कुछ ही सीसीटीवी कैमरे हैं। मुझे जो फुटेज मिला, उसमें मैंने देखा की दो चोरों ने मिलकर चोरी की है। अंबोली पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि वो उनका पता लगा लेगी।'
बता दे कि अनुपम खेर के शिकायत दर्ज करने के कुछ घटों बाद ही पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जूट गई थी।जिसके बाद oshiwara पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।बता दे कि ये पहला मामला नहीं है, जब किसी एक्टर के घर या दफ़्तर में चोरी हुई हो, अनुपम खेर से पहले सोनम कपूर और आंदज अहूजा के दिल्ली वाले घर में चोरी हो चुकी है।चोरो ने क़रीब 2. करोड़ 40 लाख की ज्वैलरी और कैश साफ़ कर दिया था।वहीं आमिर खान के घर में भी चोरी हो तुकी है, उनके घर से 80 लाख की ज्वैलरी ग़ायब हो गई थी।वही पिछल साल शिल्पा शेट्टी के घर में भी चोरी का मामला सामने आया था।जिस तरह से बड़ी बड़ी हस्तियों के घर और दफ़्तर में चोरी हो रही है। उसके बाद पुलिस ने स्टार्स के घरों की सुरक्षा टाइट कर दी है।