'PM मोदी को पसंद करने के 101 कारण', काजोल ने खुद को बताया प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा फैन, विरोधियों को लगेगी मिर्ची
बॉलीवुड की बेबाक़ एक्ट्रेस काजोल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ैन हो गईं हैं। काजोल ने डंके की चोट पर कहा है पीएम मोदी का सम्मान करने के लिए उनके पास 101 वजह हैं। बता दें कि काजोल हाल ही में #RisingBharatSummit2025 में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर बात की। बेटी नीसा के बॉलीवुड में एंट्री करने से लेकर पीएम मोदी समेत कई चीजों पर एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी।

देश के प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले बहुत हैं। लेकिन पीएम की तारीफ़ करने वालें की तादाद उनसे कई गुना ज्याद है। क्या नेता, क्या अभिनता उनके फैन्स की लिस्ट बहुत लम्बी है. और अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम भी जुड़ गया है. आज पूरी दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। जिसकी सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी हैं। जिनके नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम छू रहा है। वहीं दुनिया भी मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु मान रही है।
वहीं इस बीच बॉलीवुड की बेबाक़ एक्ट्रेस काजोल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ैन हो गईं हैं। काजोल ने डंके की चोट पर कहा है पीएम मोदी का सम्मान करने के लिए उनके पास 101 वजह हैं। बता दें कि काजोल हाल ही में #RisingBharatSummit2025 में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर बात की। बेटी नीसा के बॉलीवुड में एंट्री करने से लेकर पीएम मोदी समेत कई विषयों पर अपनी राय रखी।
मोदी की तारीफ में क्या बोलीं काजोल?
राइजिंग भारत समिट के दौरान जब काजोल से फेमस की परिभाषा पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनकी नज़र में असल मायने में फेमस कौन है, जिसे वो बेहद पसंद करती हैं।काजोल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा- "जिन लोगों को मैं मशहूर मानती हूं, उनका मैं सम्मान करती हूं। वो किसी कारण से लोकप्रिय हैं। मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरुआत करूंगी। वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मैं वास्तव में सम्मान करती हूं और मुझे पता है कि वो बिल्कुल सही कारणों से मशहूर हैं। उनको पसंद करने के लिए मेरे पास 101 कारण हैं।"
अजय देवगन भी कर चुके हैं तारीफ़ !
बता दें कि काजोल से पहले एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ कर चुके हैं। इतना ही नहीं अजय देवगन पीएम मोदी के फैसलों का भी समर्थन कर चुके हैं। पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भी एक्टर ने दिल खोलकर बधाई दी थी। अजय देवगन ने अपनी पोस्ट में लिखा था - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से निर्वाचित होने के लिए बधाई। अपनी बुद्धि और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"
Congratulations to Prime Minister @narendramodi Ji on his re-election! Wishing continued success in guiding India towards prosperity and greatness with his wisdom and compassion.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 9, 2024
जया बच्चन ने मोदी को बताया सबसे पॉपुलर !
Congratulations to Prime Minister @narendramodi Ji on his re-election! Wishing continued success in guiding India towards prosperity and greatness with his wisdom and compassion.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 9, 2024बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परसोना और पॉपुलैरिटी ऐसी है की विपक्ष भी उनकी तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाता है। कुछ दिनों पहले विपक्ष में बैठी जया बच्चन को भी पीएम मोदी की पॉवर और पॉपुलैरिटी का एहसास हो गया है। तभी तो एक इवेंट के दौरान जया बच्चन ने भी बोल दिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी के आगे ना कोई सुपरस्टार और ना ही कोई बड़ा नेता टिक सकता है।
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था- "एक्टर्स भी आकांक्षाओं वाले इंसान होते हैं और शायद एक एक्टर के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। जब आप किसी फिल्म एक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा कहने के लिए मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक जाने-माने व्यक्ति न हों। लेकिन अगर कोई फिल्म एक्टर, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा होगा तो लोग उसे देखने आएंगे। वो आपको वोट दें या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है, लेकिन वो आपको देखने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले आपको उन्हें देखने जाना होगा और उसके बाद ही वे आपको सुन सकते हैं।"
वहीं इसी इवेंट के दौरान पत्रकार ने जया बच्चन से सवाल किया और कहा था- मेरा सवाल है कि जहां तक लोकप्रियता का सवाल है नेता अभिनेताओं के आगे भी नहीं आ सकते पॉपुलैरिटी के मामले में। इस सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा था - "हां, जब तक कि आप श्री नरेंद्र मोदी न हों, एक्टर, राजनेताओं से ज्यादा पॉपुलर होते हैं।"
मोदी का फैन हैं बॉलीवुड!
बता दें कि बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां पीएम मोदी की फ़ैन हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ़ भी कर चुके हैं। अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर सैफ अली खान, कंगना रनौत से लेकर करीना कपूर खान , प्रीति जिंटा से लेकर यामी गौतम समेत कई हस्तियां मोदी के काम की मुरीद हो चुकीं हैं।
काजोल की तारीफ़ से चिढ़ेगा विपक्ष!
अब काजोल ने जिस तरह से पीएम मोदी की सराहना कि है वो विपक्ष को बर्दाश्त नहीं होगा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी से लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई विपक्ष के नेता काजोल के मुंह से मोदी की तारीफ़ सुनकर बौखला जाएंगे।