Aamir के बेटे Junaid की फ़िल्म महराज पर मचा बवाल,Modi लेंगे एक्शन
बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में रही हैं, तो रिलीज़ पहले कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है । बॉलीवुड फ़िल्मों का विवादों से बेहद ही गहरा रिश्ता है, बॉलीवुड में हिंदू धर्म औेर देवी देवताओं का मज़ाक़ उड़ाने का चलन सा चल पड़ा है, हर दूसरी फ़िल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है।आमिर खान तो पहले ही अपनी फ़िल्म पीके में हिंदुओं धर्म और देवी देवताओं का मज़ाक़ उड़ा चुके हैं ।