Advertisement

Allu Arjun की Pushpa 2 को लेकर मचा भौकाल, इन राज्यों में Public का दिखा क्रेज़ !

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फ़िल्म को लेकर देशभर में ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सिनेमा घरों के बाहर पुष्पा 2 देखने जा रहे लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। पुष्पा 2 देखकर आ रहे लोग इस फ़िल्म को ब्लाकबस्टर बता रहे हैं बता दें कि साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में पुष्पा 2 देखने के लिए पब्लिक अपने परिवार के साथ पहुँच रहे हैं। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन की जमकर तारीफ़ हो रही है। फैंस ने अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म को thumbs up दिया है ।
Allu Arjun की Pushpa 2 को लेकर मचा भौकाल, इन राज्यों में Public का दिखा क्रेज़ !
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर ग़ज़ब का भौकाल देखने को मिल रहा है । 5 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्मों को मात दे दी है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फ़िल्म को लेकर देशभर में ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सिनेमा घरों के बाहर पुष्पा 2 देखने जा रहे लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। पुष्पा 2 देखकर आ रहे लोग इस फ़िल्म को ब्लाकबस्टर बता रहे हैं 

बता दें कि साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में पुष्पा 2 देखने के लिए पब्लिक अपने परिवार के साथ पहुँच रहे हैं। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन की जमकर तारीफ़ हो रही है। फैंस ने अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म को thumbs up दिया है । बता दें कि देश के कई राज्यों में इस फ़िल्म को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है। वहीं बिहार में भी पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है ।  पटना में रीजेंट फन सिनेमा के ऑपेरशन हेड संजीव पांडेय ने पुष्पा 2 को लेकर बताया, “फिल्म को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इतने दिनों के बाद इतनी भीड़ सिनेमा हॉल में देखने को मिली। हमारे सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा 2’ का पांच शो चल रहा है। देश में हमारा पहला हॉल है, जहां सुबह 7.30 बजे से शो शुरू किया जा रहा। रविवार तक के लिए सभी शो की टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है।"

बता दें कि पटना के साथ ही कर्नाटक और बेंगलुरु में भी दर्शकों का क्रेज देखने को मिला है । सिनेमा हॉल के बाहर जुटी भीड़ ने ‘पुष्पा 2’ को "बहुत बढ़िया। और कहा की - ‘पुष्पा’ के अंदाज में कहा, “पुष्पा झुकेगा नहीं। पहले पार्ट से बढ़िया है, मैं अंदर रोकर आया हूं, अब ‘पुष्पा 3’ का इंतजार है। अल्लू अर्जुन कभी नहीं झुकेगा।“

वहीं यूपी के गाजियाबाद में दर्शकों ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को शानदार बताया है । सिनेमा हॉल के बाहर जुटे लोगों ने ‘पुष्पा 2’ के गाने हों या एक्शन, सभी को बेहतरीन बताया है ।वहीं पुष्पा 2' को लेकर राजस्थान में भी जमकर क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अजमेर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 देखकर बाहर निकले लोगों ने कहा है की  " 'पुष्पा 2' पहले वाली मूवी 'पुष्पा' से भी बेहतरीन है। फिल्म के डायलॉग, गाने, एक्शन और एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है। फिल्म ब्लॉकबस्टर है।"

बता दें कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम रोल में नज़र आए हैं। इस बार पुष्पा फ़ायर नहीं है, बल्कि wild fire है। इतना ही नहीं इस बार पुष्पा नैशनल नहीं इंटरनेशल बन गया है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही रिक़ॉर्ड तोड़ बिजनेस कर साबित कर दिया है की ये फिल्म जल्द ही अपना बजट भी वसूल लेगी। 

फ़िल्म का पहला पार्ट पुष्पा साल 2021 में रिलीज़ हुआ था। इस फ़िल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया था । वहीं दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी । फ़िल्म ने ये Collection तब किया था, जब भारत में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी । फ़िल्म का पहला पार्ट इतना पसंद किया गया था की पब्लिक इसके दूसरे पार्ट की भी दीवानी हो गई है।

Advertisement
Advertisement