Salman Khan - Kangana Ranaut के बीच होगा तगड़ा मुक़ाबला, पूरा बॉलीवुड देखता रह जाएगा!
सलमान खान काफ़ी दिनों से अपने शो बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।मीडिया के गलियारों में सलमान ख़ान के शो से जुड़ी तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है की सलमान खान का शो बिग ब़ॉस सीज़न 18 , इसी साल अक्टूबर में शुरू होगा।मीडिया रिपोट्स की माने तो बिग बॉस सीज़न 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर से किया जाएगा।इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।वहीं अब ये भी सुनने में आ रहा है की सलमान ख़ान को टक्कर देखने के लिए कंगना रनौत भी लॉकअप का सीजन 2 लेकर आने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कंगना रनौत हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। जल्द ही दोनों के बीच महा टक्कर होने वाली है। ये टक्कर बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि दो शोज़ के बीच होने वाली है।दरअसल सलमान खान काफ़ी दिनों से अपने शो बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।मीडिया के गलियारों में सलमान ख़ान के शो से जुड़ी तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है की सलमान खान का शो बिग ब़ॉस सीज़न 18 , इसी साल अक्टूबर में शुरू होगा।मीडिया रिपोट्स की माने तो बिग बॉस सीज़न 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर से किया जाएगा।इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।
सलमान - कंगना में होगा कड़ा मुकाबला !
वहीं अब ये भी सुनने में आ रहा है की सलमान ख़ान को टक्कर देखने के लिए कंगना रनौत भी लॉकअप का सीजन 2 लेकर आने वाली हैं। काफ़ी दिनों से फैंस लॉकअप के सीजन 2 का इंतज़ार कर रहे हैं। इस शो को जहां कंगना ने होस्ट किया था। वहीं इस शो एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था। ल़ॉक अप का पहला सीज़न काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था। शो को Munawar Faruqui ने जीता था।कंगना का शो दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था। इस शो ने सारे स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।शो में कंगना की होस्टिंग भी लोगों को काफ़ी दमदार लगी थी।वहीं अब ख़बरें आ रही हैं की कंगना का शो लॉकअप सीजन 2 भी अक्टूबर में शुरू होने वाला है। लॉक अप का दूसरा सीज़न 3 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा।यानि सलमान और खान के शोज़ के आग़ाज़ होने में दिन का गेप है।ऐसे में अब कहा जा रहा है की सलमान के बिग ब़ॉस और कंगना के लॉक अप के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।दोनों ही शोज़ के साथ में आने से इनकी Viewership पर काफ़ी असर पड़ सकता है। दर्शक बट सकते हैं। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस बड़ी टक्कर में कौन बाज़ी मारता है और पब्लिक सलमान और कंगना में से किसके शो ज़्यादा देखना पसंद करती है।
बता दें कि सलमान खान इस शो के साथ साथ अपनी फ़िल्मों को लेकर बिजी हैं। वो जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फ़िल्म सिकंदर में नज़र आने वाले हैं।इस फ़िल्म में सलमान खान बेहद ही ख़तरनाक एक्शन Stunt करते नज़र आएँगे।इस फ़िल्म को साउथ के जाने माने डायेरक्टर A. R murugadoss बना रहे हैं। वहीं फ़िल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी।ये फ़िल्म साल 2025 की ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी।सलमान खान के करियर के लिए ये फ़िल्म काफ़ी अहम होने वाली है।सलमान खान के पास इस फ़िल्म के अलावा भी कई फ़िल्में हैं,जिनकी वजह से वो फ़िलहाल सुपर बिजी हैं।
बात करें कंगना रनौत की तो वो फ़िलहाल अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है।हाल ही में कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जो की लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर एक काले धब्बे की तरह है।देश में इमरजेंसी लगने के बाद क्या कुछ हुआ यही सब इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। इस फ़िल्म में कंगना ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फ़िल्म कंगना के करियर के लिए काफ़ी अहम फिल्म साबित हो सकती है।बताते चलें की इस फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और Shreyas Talpade अहम रोल में नजर आएंगे।ये फिल्म 6 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी।वैसे देखना तो ये दिलचस्प रहेगा की जनता सलमान के शो बिग बॉस 18 और कंगना के शो लॉकअप सीजन 2 में से किसे देखना ज्यादा पसंद करते हैं।